मेकअप और स्टाइलिंग का ट्रेंड हमेशा बदलते रहता है। और ऐसे में महिलाएं खुद को स्टाइलिश रखने के लिए उस तरह मेकअप करते है। कई लोग मेकअप करते है। जिससे वह उनके उम्रसे तरुन और खूबसूरत दिख सकते है। मेकअप करते वक्त हमोग कई गलतियां करते है, जिसके बारे में कई बार हमें पता नही चलता। और इससे लुक खराब हो जाता है। आज Makeup Tips इस आर्टिकल में हम लोग मेकअप के संबंधित कुछ लुक्स के बारे में बतानेवाले है, जिससे आपको मेकअप करने में मदद होगी।
कभी कबर मेकअप और बालों कि हेयर स्टाइल हम कुछ अलग ही करते है। जिससे हमारा पूरा लूक बदल जाता हैं और हम उम्र से ज्यादा दिखने लगते है। इसके अलावा गलत मेकअप भी आपका लुक खराब कर सकता है। पर घबराइए नहीं, इसपर हम इस आर्टिकल द्वारा कुछ टिप्स लेकर आए है। इस टिप्स को जरूर आजमाइए और फिर देखिए आपके लुक्स में कितना अच्छा फरक दिख सकता है।
- आंखो का मेकअप – आंखो पर लाइनर और मस्कारा लगाने के बाद ज्यादातर मेकअप न कीजिए। और देखा जाए तो इन दिनों में आइलाइनर और मस्कारा लगाने के ट्रेंड है। इससे आपकी आंखे और खूबसूरत दिख सकते है। और यदि आप मस्कारा लगाना चाहते है, तो लाइनर न लगाइए।
- नैचरल मेकअप – चेहरा नैचरल तरीके से चमकदार करने में कोई सुबह और शाम चेहरा साफ़ धोएं और मॉशराइजर के लिए बादाम या ऑलिव ऑइल के कुछ बूंदे गुलाब पानी में मिलाइए और हलके हाथों से चहरेपर मालिश कीजिए। इससे आपका चहरेपर नैचरल चमक आएगी। और साथ हि मेकअप करने के बाद भी यह चमक और अच्छी दिखेगी।
यदि आपको मैट फिनिश लुक चाहिए तो आपको मैट मेकअप उत्पादों कि जरूरत होगी। नही तो आपका मेकअप खराब दिख सकते हैं। और साथ हि लुक नैचरल बनाने के लिए बहुत हि हलके पाउडर का इस्तेमाल करें।
ताजा तरीन खबरों के लिए हमारे साथ मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) पर बने रहे।