Maharashtra Assembly Election 2019: महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में सभी बड़ी पार्टियों ने अलग होकर चुनाव लड़ा था. चुनाव के ठीक पहले बीजेपी और शिवसेना का रिश्ता टूट गया था और दोनों पार्टियां अलग-अलग होकर चुनाव लड़ी थी. इस चुनाव में शिवसेना को नुकसान हुआ था और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी.
हलाकि इस बार बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी अन्य चार सहयोगियों आरएसपी, आरपीआई, शिवसंग्राम और रजत क्रांति पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि तीन चौथाई बहुमत के साथ उनकी सरकार बनना तय है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 125 सीटों पर और शिवसेना ने 124 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है . महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट सीट से चुनाव लड़ेंगे. दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 51 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई . पहली लिस्ट में कांग्रेस के कई दिग्गजों के नाम सामने आए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौव्हाण को भी टिकट मिला है. विजय वेदेट्टीवार, बाला साहब थोराट, नसीम खान, विश्वजीत कदम, अमित देशमुख, प्रणिति शिंदे, नितिन राउत को कांग्रेस ने पहली लिस्ट में जगह दी है. कंग्रेस ने अपने पहली लिस्ट में कई बड़े चेहरों पर दांव लगाया है. मुंबई की भी 9 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.
बता दें कि हरियाणा में भी 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे. और 24 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी. साल 2014 के मुकाबले इस बार 59 लाख 17 हजार 901 वोटर्स बढ़े हैं. 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 1.80 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा.