लक्ष्मण सिंह राजपूत एक फेमस फिल्म एक्टर है. जिन्हें मुख्य तौर पर नवाज़ुद्दीन सिद्धकी के साथ ठाकरे और भारत, कीप सेफ डिस्टेंस जैसी बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिला. लक्ष्मण सिंह राजपूत का जन्म राजस्थान के भरतपुर शहर में 10 अगस्त 1992 को हुआ. उनकी प्रारंभिक शिक्षा उनके पैतृक गांव इकलेरा मैं हुई उसके बाद ग्रेजुएशन राजस्थान विश्वविद्यालय से पूरी की. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था. इस कारण उन्होंने अपनी शिक्षा के दौरान ही दिल्ली से कई नाटक थिएटर में शामिल होकर अपने एक्टिंग केरियर की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने मुंबई और कुछ समय हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी में भी एक्टिंग केरियर के लिए स्ट्रगल किया.
शुरुआती दौर में लक्ष्मण सिंह राजपूत ने कई टीवी सीरियल्स मैं छोटे बड़े रोल किए जिनमें सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, जीजाजी छत पर हैं इत्यादि शामिल हैं. उसके बाद उन्हें फिल्म कीप सेफ डिस्टेंस में मनमोहन का किरदार मिला ठाकरे और भारत जैसी फिल्मों में काम करके आज वह एक प्रसिद्ध कलाकार रूप में काम कर रहे हैं.
हाल ही में उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस प्रारंभ किया जिसका नाम देवनारायण प्रोडक्शन रखा है. इस बैनर तले उन्होंने चाल गजब है नाम से एक म्यूजिकल सॉन्ग तैयार किया है. जिसे जी म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया. इस प्रोजेक्ट में मुख्य भूमिका में शिवम रॉय प्रभाकर और जन्नत ज़ुबैर रहमानी दिखाई दिए तथा सिंगर पावनी पांडे और प्रिंस यादव रहे. चाल गजब है का डायरेक्शन सागर जोशी द्वारा किया गया.