आजकल बॉलीवुड फिल्मों का कोर्ट कचहरी में आना आम बात हो गई है. वैसे तो फिल्म छपाक का 10 जनवरी को रिलीज होना लगभग तय हो चुका है. बता दें कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं.
सूत्रों के अनुसार लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट (Aparna Bhat) ने मेकर्स पर लीगल एक्शन लेने का फैसला किया है। आरोप है कि दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक में लक्ष्मी की वकील का नाम मेंशन नहीं किया गया न ही उन्हें क्रेडिट दिया गया है. अर्पणा का कहना है कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट को पूरा करने के लिए भी काफी मेहनत की थी.
फेसबुक पर की थी वकील अर्पणा ने पोस्ट:
अर्पणा भट्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखती है कि मुझे मेकर से कोई पैसे की डिमांड नहीं है लेकिन फिल्म में मुझे क्रेडिट मिलना चाहिए. उन्होंने यहां यह भी लिखा कि मुझे दीपिका पादुकोण और फिल्मेकर से कोई बराबरी भी नहीं करनी है लेकिन वह इस मामले में चुप भी नहीं बैठेगी और वे कानून की मदद लेंगी.
सोशल मीडिया ट्रेंडिंग में बनी हुई है फिल्म छपाक
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी JNU से लेकर सोशल मीडिया में फिल्म छपाक की चर्चा हो रही है. कई लोग दीपिका पादुकोण और फिल्म की तारीफ करते नजर आ रहे हैं तो कुछ लोगों के द्वारा फिल्म को विरोध भी झेलना पड़ रहा है.फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मैसी, अंकित बिष्ट जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे.