कुछ नया, कुछ बड़ा, कुछ अलग करने का विचार सभी के मन में आता है. परंतु अधिकांश लोग असफलता के डर से या कहें आत्मविश्वास की कमी के कारण अपने ही सपनों को दबा लेते हैं. और जो लोग आत्मविश्वास के साथ मेहनत से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं सफलता देरी से ही सही पर मिलती जरूर है. ऐसा ही उदाहरण है कोटा-बूंदी के केशवरायपाटन निवासी विष्णु धनराज शर्मा की कहानी..
फिल्म कीप सेफ डिस्टेंस के प्रड्यूसर विष्णु धनराज शर्मा और उनके भाई महेश शर्मा ने वर्ष 2016 मे फिल्मीस्तान स्टूडियो मुंबई में डायरेक्टर रामा मेहरा के साथ अपनी फिल्म का मुहूर्त किया था. तब उनकी उम्र मात्र 24 साल थी. एक्टिंग के मकसद से मुंबई आए विष्णु शर्मा ने बताया कि उन्होंने कई जगह एक्टिंग के लिए ऑडिशन दिए,कई छोटे-बड़े सीरियल में काम भी किया. इसी दौरान उन्हें फिल्म मेकिंग का सपना संजोया. तब उन्होंने इस फिल्म की नींव रखी. हालांकि फिल्म मेकिंग की कठिनाइयों का शर्मा जी को अनुभव था. शायद इसीलिए मुहूर्त के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि “यह खेल नहीं है बच्चों का इसमें तेल निकल जाता है अच्छे अच्छों का” परंतु उन्हें यह पता नहीं था कि पहली ही फिल्म में उन्हें इतनी परेशानियां आने वाली है.
3 साल के लंबे सफर के बाद छोटी बड़ी कई परेशानियों से जूझते हुए फिल्म को कंप्लीट कर उन्होंने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास को आज जनता के सामने ला दिया है. यह बात उनके लिए कि नहीं बल्कि पूरे कोटा-बूंदी शहर को गौरवान्वित करने का अवसर देती है. बता दें कि फिल्म कीप सेफ डिस्टेंस में किरण कुमार,शाहबाज खान,मुस्ताक खान,आदि ईरानी,प्रदीप काबरा,सागरिका नेहा,जय यादव,लक्ष्मण सिंह राजपूत जैसे बड़े कलाकार हैं. फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है यह फिल्म 15 नवंबर को भारतवर्ष के लगभग सभी राज्यों में प्रदर्शित की जाएगी.