कोटा:राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सरकार शतरंज की चाल खेल रही है इसी के चलते देहात जिला अध्यक्ष मुकुट नागर के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त कार्यालय पर किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. लोकेंद्र सिंह राजावत का कहना है कि एक तरफ संपूर्ण प्रदेश सूखे की मार झेल रहा है वहीं सरकार पांच सितारा होटलों में बंद है.
फिलहाल किसानों की मुख्य समस्या पानी है आपको बता दें कि प्रदेश में मानसून इस बार नाराज दिख रहा है जिसके चलते अभी तक लगभग 60% कृषि भूमि खाली पड़ी है और जिन खेतों में बुवाई कर भी दी गई है तो पानी की कमी के चलते फसल सूखने की कगार पर है.
LOKENDRA SINGH RAJAWAT का कहना है कि आम जनता पिछले कुछ महीनों से कोरोनावायरस के चलते बेरोजगार हैं ऊपर से वर्षा न होने के कारण अकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है.ऐसे समय में भी सरकार का ध्यान केवल अपनी कुर्सी बचाने पर है राजस्थान कांग्रेस अपनी अंदरूनी लड़ाई के चलते आम जनता और किसानों की समस्या भूल गई है.
कोटा देहात जिला अध्यक्ष मुकुट नागर ने कहा फिलहाल चंबल नदी के बांधों की स्थिति ठीक है यदि समय रहते नहरों में पानी दिया जाए तो करोड़ों रुपए की फसल बर्बाद होने से बच सकती है. एक राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते अशोक गहलोत को सबसे पहले जनता के हितों के बारे में सोचना चाहिए जबकि वह केवल विधायकों की बड़ा बंदी और पांच सितारा होटलों के खेल में लगे हुए हैं.
Related news यह भी पढ़ें : धारा 370 विशेष: राजस्थान के युवा लोकेन्द्र सिंह राजावत व् साथियों ने फहराया था लालचौक पर अंतिम बार तिरंगा राजस्थान के अधिकांश शहरों में अकाल की स्थिति, किसान परेशान