कोटा राजस्थान: कोरोना वायरस (कोविड-19) संकट के बीच आज अंतरास्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाराजा गज सिंह द्वितीय फाउंडेशन कोटा और आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से सामूहिक ऑनलाइन पद्धति से जुड़कर आंतरारष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया. योग प्रशिक्षक मनोज शर्मा रहे जानकारी के अनुसार 400 से अधिक लोग ऑनलाइन जोड़कर योगा अभ्यास से लाभान्वित हुए.
देवव्रत हाडा ने बताया कि योग शिविर का आयोजन सुबह 7:00 बजे प्रारंभ कर दिया गया था. कोरोना वायरस महामारी के चलते आयोजन स्थल पर बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया जबकि अन्य सभी लोगों को ऑनलाइन जोड़ा गया. जैसा कि यह पुष्टि हो चुकी है कि कोरोना या अन्य कोई भी बीमारी से लड़ने के लिए हमारे शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम सबसे महत्वपूर्ण है और इसके लिए सबसे उपयुक्त माध्यम योग और प्राणायाम है. अतः जनसामान्य में इसके लिए जागरूकता आवश्यक है.