इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और गूगल सर्च इंजन पर New Mobile Media बहुत प्रचलित है. रिसर्च में की और पाया कि इस एप्लीकेशन के बारे में भारत में कई लोग आकर्षित होकर एक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं. आपको बता दें कि एक रिसर्च के अनुसार पिछले कुछ दिनों में लाखों लोगों ने New Mobile Media एप्लीकेशन डाउनलोड किया और पैसा कमाने के चक्कर में खुद अपना ही पैसा खराब कर देते हैं.
जानिए क्या है New Mobile Media (NNM)
ऑनलाइन कमाई के लिए ढेर सारे ऐप और वेबसाइट मौजूद हैं, जिनमें से एक NMM App भी है. ये ऐप दावा करता है कि आप इससे मोटा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए यह आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए विज्ञापन दिखाते हैं. जहां दिखाया जाता है कि कैसे आप विज्ञापन देखकर पैसा कमा सकते हैं.
New Mobile Media कैसे काम करता है ?
रजिस्ट्रेशन फीस
जानिए क्या है New Mobile Media पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर आपको पहले 260 रुपए की फीस जमा करनी होती है. रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन पर एक इंटरफेस ओपन होता है जहां आपको विभिन्न प्रकार के विज्ञापन दिखाए जाते हैं विज्ञापन देखने के बाद आपके खाते में कुछ पॉइंट जोड़ दिए जाते हैं. पॉइंट की संख्या बढ़ते देख यूजर के मन में यह विश्वास हो जाता है कि यह एप्लीकेशन बनाई गई अवधि के अनुसार पैसे देगा. परंतु वास्तव में ऐसा होता नहीं है.