मुंबई : Aditya Belnekar भारत के प्रमुख डिजिटल मार्केटर में से एक हैं. मीडिया जानकारी के मुताबिक उनकी कंपनी TEAMWIZARDMEDIA अब तक कई बड़े सेलिब्रिटी, बिजनेसमैन, और फिल्मी सितारों का प्रमोशन और सोशल मीडिया हैंडलिंग जैसे कार्य कर चुकी है.
हाल ही में Aditya Belnekar ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दुनिया 2G, 3G, 4G के बाद अब 5जी की तरफ बढ़ रही है. ऐसे में डिजिटल संसाधनों और सोशल मीडिया को नकारना किसी के लिए भी सबसे बड़ी भूल होगी.
व्यापारिक स्थल के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ स्थान व है जहां अधिक संख्या में लोग जमा हो. आज इंटरनेट जगत पर हजारों, लाखों, करोड़ों में नहीं बल्कि यह आंकड़ा अरबों में है ऐसे में व्यापार के लिए इंटरनेट से अच्छी कोई दुकान हो ही नहीं सकती. हालांकि अलग-अलग सामग्री के लिए इसकी उपयोगिता में उतार-चढ़ाव हो सकता है परंतु फिर भी दुनिया इसके उपयोग को नकार नहीं सकती है.
Aditya Belnekar ने बताया कि वर्तमान में वे अपने ग्राहकों को एडवांस सर्विसेज दे रहे हैं जिनमें वे प्रमोशन को इस प्रकार डिसटीब्यूट करते हैं कि यह उन लोगों तक पहुंचे जिन्हें इसकी जरूरत हो. इसके लिए उनकी टीम प्रोडक्ट को देखकर यह निष्कर्ष निकालती है कि किस आयु वर्ग, अथवा क्षेत्र विशेष, या भिन्न-भिन्न लोगों की रूचि के अनुसार विज्ञापन या प्रमोशन का सबसे अच्छा परिणाम कहां मिलेगा.
ऐसे में वे अपने ग्राहकों को कम लागत में अधिक स्पष्ट और कारगर प्रमोशन उपलब्ध कराते हैं.आदित्य बेलनेकर का कहना है कि पारंपरिक विज्ञापनों की तुलना में डिजिटल प्रमोशन बहुत सस्ता और अधिक सटीक है.