बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर डांसर राजेश कुमार शेषमल कलाल (Rajesh Kumar Sheshmal Kalal) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बॉलीवुड जगत में चमकते सितारों को देख सभी का मन इसकी और आकर्षित होता है परंतु उनके लिए यह सफर इतना आसान नहीं रहा उनकी सफलता के पीछे संघर्षों की लंबी कहानी है.
शेषमल कलाल ने बताया कि उन्होंने डांस इंडिया डांस और नच बलिए जैसे शो के कई ऑडिशन दिए. वह हर बार असफल रहे और कभी चयनित नहीं हुए. उन्हें बाद में डांस इंडिया डांस में मौका मिला जहां उन्होंने रेमो डिसूजा के साथ डांस किया. साथ ही उन्होंने ‘दबंग’ व ‘स्ट्रीट डांसर 3’ जैसी मूवीज में काम किया.
06 अगस्त 1992 को अहमदाबाद, गुजरात में जन्मे Rajesh Kumar Sheshmal बचपन से ही डांस के शौकीन थे एमएससी और आईटीआई की पढ़ाई के बाद उन्होंने मुंबई जाने का मन बना लिया जिसके बाद उन्होंने असिस्टेंट कोरियोग्राफर के रूप में काम प्रारंभ किया. 6 वर्ष के इस लंबे समय में उन्होंने बॉलीवुड के लगभग हर बड़े एक्टर के साथ काम किया.
वर्ष 2014 में फेम ऑफ द डांसिंग सुपर स्टार (राजस्थान), रॉक योर डांस स्टेप, डांस पे मौका, रॉक योर फीट जैसे शो में जज के रूप में उन्हें सम्मान मिला. निरंतर सफलता और प्रसिद्धि पाने के बाद अरे दुबई चले गए जहां उन्होंने “द हाइव” से जुड़कर इंडियन क्लब नवरात्रि फेस्टिवल, इंडियन क्लब होली फेस्टिवल, द जंक्शन डांस वर्कशॉप, ग्लोबल विलेज और इंडियन जोन्स लंदन ट्रिनिटी थिएटर शो जैसे विभिन्न प्रसिद्ध शो में कोरियोग्राफर के रूप में अपनी सेवाएं दी. इस तरह के लगभग 1 वर्ष तक उन्होंने भारत के साथ-साथ दुबई में भी अपनी पहचान बनाई.
Rajesh Kumar Sheshmal Kalal ने भारत के कई ब्रांड जिनमें हल्दीराम नमकीन और पान विलास जैसी प्रसिद्ध हस्तियों के परिवार की शादियों में कोरियोग्राफी भी की. इसी कड़ी में उन्होंने बॉडी एंड माइंड योगा सेंटर के साथ गठबंधन कर कोरियोग्राफी का काम शुरू किया.
राजेश कुमार शेषमल कलाल ने विभिन्न भोजपुरी और गुजराती फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने गरबा अल्बम के लिए भी अपनी परफॉर्मेंस दी.उन्होंने वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ स्ट्रीट डांसर 3 और सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की ‘दबंग 2’ के दुबई टूर को कोरियोग्राफ किया था.