लो बजट ट्रैवलिंग : हम कहि भी घूमने जाते है, तो पहले हम अपना बजट फिक्स करते करते है, फिर प्लान बनाते है। बजट बनाते वक्त हम सभी चीजों को ध्यान में रखते है। चाहे वो परिवार के साथ ट्रिप हो या दोस्तों के साथ। बजट साथ साथ अच्छा प्लान बनाना भी जरूरी है। कभी – कभी यह भी जीता है के, हम ट्रिप पर जाने के उत्साह में रहते है, और यह भूल जाते है की, हमे जाना कैसा है, खर्चा कितना होगा। इसके बारे में तो हम भूल जाते है।
कही घूमने जाने से पहले बजट बारे में सोचिए। पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात बजट है। यदि अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर जा रहे हो, तो उन्हें बजट के बारे में पूछने में संकोच न करे। आपका बजट और उनका बजट इसपर बातचीत करें। आपका बजट और उनका बजट इसपर बातचीत करें। और फिर ट्रिप की प्लैनिंग करें। इससे आपकी ट्रिप की अच्छी होगी। साथ ही साथ यदि आपका बजट लो है; तो भी कुछ बात नही। आप लो बजट के साथ ट्रिप का प्लान बना सकते है। तो चलिए इस लेख द्वारा हम आपको लो बजट ट्रिप के बारे में जानकारी देंगे।
बजट तय करने के बाद आपको जिस जगह जाना है, उस बारे में सोचिए। भारत में ऐसे कई जगह है, जो कई प्रमाण में महंगे रहते है; तभी भी हम उस जगह को चुनते है। बनाए हुए बजट के अनुसार हमे गाड़ियों से वहां पहुंचना आसान होगा या नहीं यह सोचिए।
जगह चुनने के बाद आपके बजट में रहने के लिए कौनसा होटल है या नही यह देखिए। कई जगहों पर पर्यटकों को रहने के लिए हॉस्टल भी रहते है। यदि आपका बजट लो है, तो अपने दोस्तों के साथ हॉस्टल में भी रह सकते है। वहां भी अच्छी सुविधाएं होती है।
होटल बुक करते वक्त चेक इन चेक आउट का समय ध्यान में रखिए। कभी कभी , 2 – 3 घंटों के लिए भी हमें होटल का पूरा भाड़ा देना पड़ता है। इसलिए समय के साथ चलिए।
अपने सभी दिनों की अच्छी तरह प्लैनिंग कीजिए। कब और कहां जाना है ? यह करने से आप जितने जगहों घूमना चाहते है; वह सभी जगहों पर आप जा सकते है। हां, समय के बारे में आप आगे – पीछे रह सकते है; परंतु आपकी प्लैनिंग अच्छी है; तो सभी काम वक्त पर हो जाएंगे। इसलिए सभी चीजों की प्लैनिंग करना जरूरी है।