देश में प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ शिक्षित युवाओं को रोज़गार देने का वादा कर वादा खिलाफ़ी करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर समूचे प्रदेश में युवा कोंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के निर्देश पर युवा कोंग्रेस ने बेरोज़गार दिवस मानकर प्रदर्शन किया।
मप्र युवा कोंग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेत्रत्व में कटनी में युवा कोंग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित एवं एनएसयूआइ राष्ट्रीय समन्वयक दिव्यांशू अंशू मिश्रा द्वारा स्टेशन चौराहे में बेरोज़गार युवकों से विभिन्न चाय,पकोड़ा,फल,सब्ज़ी,बूट पालिश आदि जैसे स्टाल लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के साथ छलावा किया है,उन्होंने प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोज़गार देने का वादा किया था,जो महज़ एक जुमला साबित हुआ,जब युवा मोदी सरकार से नौकरी माँगता है,तो उन्हें पकोड़े बेंचने की सलाह दी जाती है।जो की अत्यंत निंदनीय है।हमारे द्वारा आज पकोड़े के स्टाल में पानी से पकोड़े तल कर प्रदर्शन किया जा रहा है,क्यूँकि मोदी सरकार में आम जन हेतु तेज़ी से महँगा होता खाने का तेल तक ख़रीदना मुश्किल हो गया है।
युवा कोंग्रेस अध्यक्ष मनू दीक्षित ने कहा की मोदी सरकार रोज़गार के नए आयाम स्थापित कर रोज़गार देना तो दूर रोज़गार प्राप्त युवाओं तक को बेरोज़गार कर रही है,लगातार देश में युवा नौकरी से निकाले जा रहे है,आज का सांकेतिक प्रदर्शन मोदी सरकार को गहरी नींद से जगाने हेतु युवा कोंग्रेस द्वारा मोदी के जन्मदिवस पर किया जा रहा है।
एनएसयूआइ के राष्ट्रीय समन्वयक दिव्यांशू मिश्रा अंशू ने कहा की शिक्षित युवा अपनी डिग्री लिए दरबदर भटक रहा है,देश भर में एनएसयूआइ “नौकरी दो या डिग्री वापस लो”की मुहीम चला रही है।देश में डिग्री पाकर भी छात्र बेरोज़गार भटक रहा है।मोदी सरकार केवल चंद उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुँचने में पगी है जिसके फलस्वरूप पूरे देश में मंदी की मार है और शिक्षित युवा बेरोज़गार घूम रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।