बॉलीवुड के ऐसे कई कलाकार है, जो अब नए फिल्मों के साथ अपने फैन्स से मिलने आ रहे है। बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) जिन्होंने अपनी करियर की शुरआत 2011 की फिल्म प्यार का पंचनामा ( Pyaar Ka Punchnama ) इस हिन्दी फिल्म से की। जिसमें उन्होंने रजत नामक लड़के का किरदार निभाया था। इस भूमिका से उन्होंने अपने फैन्स के दिल में जगह बनाई।
प्यार का पंचनामा इस फिल्म के बाद उन्होंने और भी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आकाशवाणी ( Akashwani ), गेस्ट इन लंदन ( Guest in London ), सोनू के टिट्टू की स्वीटी ( Sonu ki Tittu ki Sweety ), लुका छुपी ( Lukka Chuppi ), पति पत्नी और वो ( Pati Patni aur Vo ) जैसे कई फिल्मों में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है। और अब उनकी आगामी फिल्म भूल भुलैया 2 ( Bhul Bhulaiya 2 ) और दोस्ताना 2 ( Dostana 2 ) के साथ कैप्टन इंडिया ( Captain India ) फिल्म के साथ वह दर्शकों से मिलने आ रहे है।
कार्तिक आर्यन इन्होंने हालही में अपने आगामी फिल्म कैप्टन इंडिया के बारे में बताया है। और इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ( Hansal Mehta ) इन्होंने किया है। कार्तिकने इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते वक्त अपने आगामी फिल्म के बारे में बताया। इस फिल्म की कहानी से इतिहास के सबसे सफल बचाव अभियानों में से एक पर्देपर लाने के लिए वह तैयार है।
यह फिल्म की कहनी सच्ची घटना पर आधारित है। और साथ ही साथ यह बिग बजेट फिल्म रहनेवाली है। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक हंसल मेहता इनके द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala ) और हरमन बावेजा ( Harman Baweja ) द्वारा निर्मित है। और अभिनेता कार्तिक आर्यन एक बहादुर और साहसी पायलट की भूमिका में दिखनेवाले है।
कार्तिक आर्यन ने कैप्टन इंडिया फिल्म का फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ कार्तिक के फैन्स ने भी पोस्टपर उनके आगामी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी है। पायलट के इस फर्स्ट लुक में कार्तिक को देखकर उनके सभी फैन्स इस फिल्म को लेकर उत्साहित है। साथ ही साथ कार्तिक आर्यन भी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है। इस फिल्म द्वारा उन्हें भारत के ऐतिहासिक अध्याय का हिस्सा बनने मिला है। और कैप्टन इंडिया इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।