बॉलीवुड न्यूज : कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) हमेशा अपने पोस्ट को लेकर चर्चे में रहती है, साथ ही वह कभी वाद – विवादों में भी नजर आती है। पर हालाकि वह अपनी आगमी फिल्म थलायवी ( Thalaivii ) को लेकर चर्चे में हैं। यह एक बायोपिक फिल्म होनेवाली है, साथ ही कंगना इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभानेवाली है। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता ( Je. Jayalalithaa ) की बायोपिक फिल्म है।
कंगना रनौत इस फिल्म ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज एक्ट्रेस जे जयललिता की जिंदगी और उनके राजनीतिक करियर का मुख्य किरदार निभा रही है। इसके पहले भी कंगना ने फिल्म मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ झांसी ( Manikarnika – The Queen Of Jhansi ) इस फिल्म में अपने उत्तम अभिनय की वजह एस दर्शकों के दिल में जगह बनाई थी। हालाकि थलायवी यह फिल्म 26 जून 2020 में रिलीज होनेवाली थी। सभी इस फिल्म के इंतजार में थे। परंतु देश में लगे लॉकडाउन के वजह से ही इस फिल्म को उस समय रोक दिया गया था।
और अब 10 सितंबर को कंगना की फिल्म थलायवी तामिल और तेलुगु भाषाओं में मल्टीप्लेक्स में रिलीज करने के लिए आखिरकार PVR ने मान्यता दी है। कंगना ने सोशल मीडिया द्वारा मल्टिप्लेक्स पर टीका की थी। पीवीआर ने यह फैसला उनके पोस्ट के बाद किया। इसके पहले वह कंगना की फिल्म मल्टिप्लेक्स में रिलीज करने मना कर दिया गया था। कंगना ने शेयर किए हुए पोस्ट में लिखा था कि, जब बड़े अभिनेताओं की फिल्में दिखाई जाती है तो मल्टिप्लेक्स के नियम अलग होते है। उन्होंने राधे को ओटीटी और सिनेमाघरों में एक साथ दिखाने को इजाजत दी थी। वे हॉलीवुड फिल्मों को भी प्रदर्शित करने की अनुमति दे रहे है। लेकिन वे मेरी थलायवी फिल्म को ठुकरा रहे है।
इसीके साथ आगे उन्होने लिखा, एक तरह महिलाएं ही अपने पैर खींच रही है और दुसरी तरफ अभिनेताओं से ज्यादा सक्षम भूमिकाओं वाली अभिनेत्रियां शिकायत कर रही है, की फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिल रहे है। ऐसा उन्होंने हालही में शेयर किए हुए पोस्ट में लिखा है। उसके बाद कांगना ने और एक पोस्ट में नमूद किया की, थलायवी के साउथ भाषिक फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने की एक मल्टीप्लेक्स चेनने अनुमति दी है। इसलिए कांगनाने पीवीआर को शुक्रिया अदा किया है।
Bollywood News बॉलीवुड की ताजा तरीन खबरों के लिए हमारे साथ मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) पर बने रहे