कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल होते ही मध्य प्रदेश कांग्रेस की तकलीफें बढ़ा दी है. आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य पिछले 18 सालों से कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता माने जाते रहे हैं. आज उन्हें भाजपा ने पार्टी में शामिल होते ही राज्यसभा प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है.
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है परंतु मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए यह समय बड़ा ही गंभीर होगा क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद लगभग 22 कांग्रेसी विधायक कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं. हालांकि कमलनाथ का कहना है चिंता की कोई बात नहीं है पार्टी बहुमत साबित करेगी और अपना कार्यकाल भी पूरा करेगी.
शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई दी उन्होंने लिखा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा चुनाव उम्मीदवार हेतु हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आश्वस्त करता हूं कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए जनता के हित में सदैव कार्यरत रहेंगे.
सूचना के अनुसार सिंधिया बहुत जल्दी राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगे. वह दोपहर विमान से भोपाल पहुंचेंगे जहां विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे,माधवराव सिंधिया की प्रतिमाओं और चित्रों पर माल्यार्पण के बाद वे नामांकन दाखिल करने के लिए विधानसभा परिसर जाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते ही,किए कांग्रेस पर प्रहार
सिंधिया ने कहा कुछ पहलू है वास्तविकता से दूर रहना, जड़ता से दूर रहना कांग्रेस की सबसे बड़ी भूल है किसान 18 माह बाद भी कर्ज माफी के लिए भटक रहे हैं ओलावृष्टि से प्रभावित होने वाले किसानों को आज भी मुआवजा नहीं मिल पाया है ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस आज वह पार्टी नहीं रही जैसी वह थी आज वहां भ्रष्टाचार हो रहे हैं वहां रेत माफिया चल रहा है उन्होंने नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि भविष्य में देश नरेंद्र मोदी के हाथों में पूर्ण रूप से सुरक्षित है. मैं नड्डा जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह के रास्ते पर चलकर जनसेवा करूंगा और देश के विकास में योगदान के लिए कार्य करता रहूंगा.