जॉन अब्राहम भारतीय सिनेमा के एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें उनके दमदार एक्शन और इमोशनल किरदारों के लिए जाना जाता है। वे न केवल एक एक्टर हैं बल्कि लाखों लोगों के लिए एक फिटनेस आइकॉन भी है। जॉन अपनी हर फिल्म से दर्शकों को कुछ नया और दिलचस्प देते हैं, फिर चाहे वो ‘धूम’ हो या ‘मद्रास कैफे’। उन्होंने हर फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है और भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है। लेकिन इसके बावजूद जॉन बताते हैं की प्रोड्यूसर्स उन पर विश्वास नहीं करते हैं।
Ranveer Allahbadiya संग बातचीत में जॉन अब्राहम बताते हैं कि ‘बाटला हाउस’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने के बावजूद उन्हें प्रोड्यूसर्स को मानना पड़ता है।
जॉन ने बताया, “मैं आज भी फंडिंग्स और बजट को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहा हूं। मैंने ‘विक्की डोनर’ जैसी फिल्म को प्रोड्यूस किया था। अच्छी फिल्में इंडस्ट्री को देने के बावजूद मुझे स्टूडियो के हेड्स को कन्विंस करना पड़ता है कि वो मेरी फिल्म के लिए फंड्स निकालकर दें और इस पूरी प्रक्रिया को समझें, क्योंकि मेरी हर फिल्म अलग होती है। आज भी इन लोगों को मुझ पर 100 फीसदी विश्वास नहीं हुआ है। वो मुझे कहते हैं कि मेरी फिल्म का बजट बहुत ज्यादा हाई है।”
स्टूडियो के हेड करते हैं इग्नौर
“स्टूडियो के हेड्स मुझे रिप्लाई ही नहीं करते हैं क्योंकि मैं व्हॉट्सएप यूज नहीं करता इसलिए। पहली बात तो ये कि मैं व्हॉट्सएप इस्तेमाल नहीं करता। तो अगर मैं किसी को मैसेज कर रहा हूं तो वो रिप्लाई नहीं करता। काफी समय बीत जाता है, रिप्लाई नहीं आता।”
“मैंने एक स्टूडियो के हेड को मैसेज किया तो उन्होंने लिखा कि वो मुझे रिप्लाई देंगे पर आज 4.5 महीने बीत चुके हैं, उनका रिप्लाई ही नहीं आया है अबतक। मुझे इस बात का बुरा नहीं लगता, पर मैं एक रिप्लाई तो डिजर्व करता हूं। मुझे लगता है कि अगर लोग मुझमें थोड़ा भरोसा करेंगे तो मैं इंडियन सिनेमा में कुछ बदलाव लाने में जरूर मदद करना चाहूंगा। मैं ये नहीं कह रहा कि मैं पूरा गेम बदल दूंगा या फिर मैं गेम चेंजर हूं, पर मैं कोशिश जरूर कर सकता हूं।”
जॉन ने करी अपनी फीस की बात
आगे जॉन अपनी फीस को लेकर बातचीत करते हैं। जॉन बताते हैं कि वो किसी भी फिल्म के लिए अपनी औकात से ज्यादा पैसे नहीं मांगते हैं। वो इस बात का ध्यान रखते हैं कि फिल्म पर उनकी फीस का बर्डन ना पड़े।
जॉन बताते हैं, ” अगर फिल्म कमाई करेगी तो मैं भी उससे कमाई करूंगा। तो जो मेरी औकात है, उसी हिसाब से मैं फीस मांगता हूं। जो मेरा स्टैंडर्ड है, मैं फिल्म उसी हिसाब से करता हूं।
फिलहाल जॉन अपनी नई फिल्म ‘विदा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।