झारखंड विधानसभा चुनाव: झारखंड चुनाव के नतीजे जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं उससे यह साफ जाहिर हो रहा है भारतीय जनता पार्टी झारखंड से भी चुनाव हार सकती हैं. चुनावी समीकरण के हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी ने यह चुनाव मुख्यमंत्री के चेहरे पर लड़ा था. इससे पूर्व भी राजस्थान,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ में बीजेपी का यही रुख देखने को मिला था और उन्होंने चुनाव में मात खाई थी.
अब तक के रुझानों से जेएमएम,आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन को 40 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना है. जबकि बीजेपी को 30 सीटें मिल सकती हैं वहीं दूसरी ओर झारखंड विकास मोर्चा और अन्य को भी कुछ सीटें मिलने की संभावना है. आपको बता दें कि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 41 सीट जरूरी है.
अब तक की बड़ी खबर यह भी है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद भी जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से पीछे चल रहे हैं. हालांकि किसकी सरकार होगी उसका अंतिम फैसला नतीजों के बाद ही पता चल पाएगा.
Jharkhand Assembly Election झारखंड विधानसभा चुनाव