विद्यार्थियों को समर्पित प्लेटफ़ार्म इट हैपेंस ओनली इन कोटा एक अभियान की शुरुआत कर रहा है जिसमें विद्यार्थियों से ऐसी किताबें माँग कर इकट्ठा किया जाएगी जिनको वो पढ़ चुके है, या फिर जिनकी ज़रूरत अब उन्हें नहीं है । ऐसी किताबों को इकट्ठा कर के उनको ज़रूरत मंद विद्यार्थियों के बीच निःशुल्क बाँटा जायेगा।
ग्रुप के संस्थापक अंशु महाराज ने बताया की बड़ी संख्या में विद्यार्थी यहाँ आते हैं और लाखों रुपये देकर किसी कोचिंग से उन्हें स्टडी मटेरियल मिलता है, बहुत सारी महँगी किताबें वो अलग से भी ख़रीदते हैं। पढ़ाई ख़त्म होने के बाद जब वो वापस अपने घर जाते हैं तो ज़्यादातर लोग उन किताबों को किलो की भाव बेचकर या फिर अपने कमरे में छोड़कर चले जाते हैं। विद्यार्थी वर्ग का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऐसा भी है कोटा में जिनको उन किताबों की ज़रूरत है लेकिन वो महँगी फी या पैसों की कमी के कारण उन किताबों को पढ़ने से वंचित रह जाते हैं।
हमारे वॉलंटियर्स उन किताबों को इकट्ठा कर के, ज़रूरतमंद विद्यार्थियों तक पहुँचाने का काम करेंगे। इट हैपेंस ओनली इन कोटा का केयर ग्रुप पहले भी विद्यार्थी हितों में बहुत सारे काम करता आया है, चाहे वो कोरोना में लोगों और मरीज़ों को ख़ाना खिलाना हो या फिर विद्यार्थियों के हॉस्टल या मेस की समस्या हो।
भरत गोयल, शुभम् यादव, दीक्षित सिंह, रमण गोचर और बाक़ी वॉलंटियर्स के सहयोग से शहर में कई पॉइंट्स बनाये गये हैं, जहाँ आप अपनी किताबें डोनेट कर सकते हैं। ये लोग आपके पास आकर भी किताबें ले सकते हैं ।अगर आपको किताबों की ज़रूरत हो तो आप +91 7791-948605 पर कॉल कर के रजिस्ट्रेशन कर के किताबें निःशुल्क ले सकते हैं।