24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) आगरा पहुंचने वाले हैं पूरे भारत को चार चांद लगा देने वाला ताजमहल और उसके किनारे यमुना नदी पूरे देश की शान है. लेकिन आपको बता दें कि जहां ताज महल स्थित है वहां यमुना नदी काफी सिकुड़ चुकी है. और उसमें जो पानी है वह काफी कम और गंदा भी है जिसके कारण नदी से दुर्गंध भी आती है.
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और स्थानीय प्रशासन यमुना नदी के इस नजारे को दुरस्त करने में लगे हैं. इसके लिए यमुना नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ने का आदेश भी मिला है ताकि ताजमहल के आसपास बहते पानी से नदी साफ दिखे और बदबू पर भी काबू पाया जा सके .
तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी
डोनाल्ड ट्रंप की आगरा आगमन पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंचे थे. तब उन्होंने यमुना नदी कि इस दशा के सुधार आदेश दिए. नदी में गंदगी और बदबू के कारण को आसपास के नालों का नदी में मिलना और निकट निवासी लोगों द्वारा नदी में कूड़ा करकट डालना बताया जा रहा है. हालांकि अब इस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है सफाई कर्मियों और जेसीबी द्वारा नदी के किनारों की सफाई करवाई जा रही है.