भारत में क्रिकेट का क्रेज हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है. यहां तक कि बड़े-बड़े फिल्म मेकर भी इस दौरान अपनी फिल्मों को रिलीज करने से डरते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग 2020 ( IPL 2020) की. आईपीएल के 13 वे संस्करण की तैयारियां प्रारंभ हो गई है.
19 दिसंबर को कोलकाता में इस सीजन में खेलने वाले खिलाड़ियों की नीलामी होगी.
IPL 2020 के इस सीजन में कुल 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.आईपीएल टीम की शॉट लिस्ट के बाद यह संख्या 332 हो गई है. बता दें कि आईपीएल में कुल 8 टीमें 73 खिलाड़ियों के साथ हिस्सा लेगी.इस बार बोली का सबसे टॉप रिजर्व बेस प्राइज 2 करोड़ है, जिसमें 7 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. इस स्लैब में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं.
हालांकि रॉबिन उथप्पा भारत के टॉप बेस प्राइस खिलाड़ी हैं.उन्हें 1.5 करोड़ की लिस्ट में रखा गया है. पिछले सीजन में 8.4 करोड़ में बिकने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट 1 करोड़ की बेस प्राइस में शामिल हैं. इंडिया अंडर 19 के कप्तान प्रियम गर्ग और इसी टीम के यशस्वी जयसवाल पर भी प्रशंसकों की नजरें रहेंगी.
IPL 2020 की अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेल स्टेन और एंजेलो मैथ्यूज इस आईपीएल सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे.