कोटा राजस्थान : गणेश चतुर्थी से प्रारंभ होने वाला गणेशोत्सव पूरे देश भर में बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. इस बार इस उत्सव को पर्यावरण प्रेमियों ने और भी अनोखा बनाने की कोशिश की है. ABVP और पगमार्क फाउंडेशन की योजना के तहत वे कोटा राजस्थान में इस वर्ष 100 इको फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा इन निशुल्क वितरित करेंगे.
पगमार्क फाउंडेशन के देवव्रत हाडा ने बताया कि यह इको फ्रेंडली मूर्तियां जलाशयों में नहीं बल्कि गमलों में विसर्जित की जावेगी. जैसे कि इन पर पानी अर्पित किया जाएगा मूर्तियों की जगह अंकुरित पौधे इसका रूप ले लेंगे. यह मूर्तियां दिखने में बहुत ही खूबसूरत हैं मूर्तियों के निर्माण में भी बीजों का प्रयोग किया गया है जो की पूरी तरह प्राकृतिक हैं.
https://mediahindustan.com/hindi/wp-content/uploads/2020/08/इको-फ्रेंडली-गणेश.mp4
इको फ्रेंडली गणेश जी प्रतिमाओं का निर्माण कर रही अपूर्वा गौतम ने बताया कि प्रचलन में रही पीओपी की मूर्तियां पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाती है उनका रंग और केमिकल जलाशयों के जीव जंतुओं पर बुरा असर डालते हैं. जबकि यह मूर्तियां पूरी तरह इको फ्रेंडली है 10 दिन की पूजा अर्चना के बाद गणपति बप्पा अपना रूप बदलकर वृक्षों के रूप में हमें आशीर्वाद देते रहेंगे.