हालही मे इंडियन आइडल का 12 ( Indian Idol 12 ) वा सीजन पूरा हुआ है और इसमें महाराष्ट्र की लाड़ली सायली कांबले ( Sayali Kamble ) तीसरे नंबर पर रही है। और इसीके साथ इस सीजन में छटे नंबर पर शनमुखप्रिया ( Shanmukhpriya ), पांचवे नंबर पर निहाल ( Nihal ), चौथे नंबर पर दानिश ( Danish ), और दूसरे नंबर पर अरूणिता कांजीलाल ( Arunita Kanjilal ) रही। और इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन ( Pawandeep Rajan ) रहे। इन सभी छह कंटेंस्टेंट ने पूरी दुनिया के दर्शकों के दिल जीत लिए है।
सयाली कांबले मूल की महाराष्ट्र की रहनेवाली है। सायली के पिता नौसेना में ड्राइवर है, लेकिन महामारी के कारण उन्होंगे Covid रोगियों की मदद के लिए नौसेना से जुड़े अस्पताल के लिए एंबुलेंस चलाना शुरू कर दिया। और सायली बचपन से संगीत सीख रही है और उनका सपना है की वह जो भी करे उससे अपने माता – पिता को गौरवान्वित करें।
सायली ने इंडियन आइडल 12 से बतौर कंटेंस्टेंट अपने करियर की शुरुआत की थी। इंडियन आइडल के टॉप – 15 कंटेंस्टेंट में सेलेक्ट होने के बाद उन्होंने अपने दिल की बात सबसे कही। उन्होंने कहा, इंडियन आइडल के साथ, में अपने माता – पिता को गौरवान्वित करना चाहती हूं। वे मेरे सपोर्ट सिस्टम रहे है, उन्होंने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया है। इंडियन आइडल के साथ मेरा सपना पूरा हुआ और में उनके सपनों को भी पूरा करना चाहती हूं। ऐसे सायली ने शो के दौरान कहां।
और इसीके साथ सायली कांबले के सपनों की यात्रा को शुरुआत हुई है। इंडियन आइडल का यह सीजन खत्म होते होते सायली ने सिने दुनिया में पदार्पण किया है, और उसका यह सपना पूरा हुआ है। जो राजन ( Rajan ) निर्देशित कोल्हापुर डायरीज ( kolhapur Diaries ) इस फिल्म में सायलीने गाना गाया है। इसपर गायिका सायली कांबले ने कहा की, मुझे विश्वास नहीं हो रहा की, मेरा सपना पूरा हो गया है। इंडियन आइडल में जाने का कारण था, कि लोग मुझे पहचाने और मेरा संगीत क्षेत्र में करियर शुरू हो। इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले होने के बाद जल्द ही हाथ में काम आना, यह बहुत बड़ी बात है, ऐसा सायली ने कहां।
बचाओ से ही सायली गायक अवधूत गुप्ते ( Avdhoot Gupte ) इनकी फैन है और उनके साथ काम करने का मौका आज सायली को मिल रहा है। गायक स्वप्निल बंदोड़कर ( Swapnil Bandodkar ) और सायली कांबले ने मिलकर यह रोमांटिक गाना गाया है। और यह गाना जल्द ही गायत्री दातार ( Gayatri Datar ) और भुषण पाटिल ( Bhushan Patil ) कलाकारों पर चित्रित होनेवाला है।