हालही मे इंडियन आइडल का 12 वा ( Indian Idol 12 ) सीजन खत्म हुआ है और इस सीजन के विजेता सबके पसंदते पवनदीप राजन ( Pawandeep Rajan ) रहे। पवनदीप का पूरा परिवार इस सकत बहुत खुश है, उनका सपना पूरा हो गया हैं। इंडियन आइडल 12 में फाइनलिस्ट पवनदीप राजन के साथ और पांच कंटेस्टेंट थे। उनमें छटे नंबर पर शनमुखप्रिया ( Shanmukhpriya ), पांचवे नंबर पर निहाल ( Nihal ), चौथे नंबर पर दानिश ( Danish ), तीसरे नंबर पर सायली कांबले ( Sayali Kamble ) और दुसरे नंबर पर अरूणिता कांजीलाल ( Arunita Kanjilal ) रही।
और अब धीरे – धीरे इस शो के समाप्त होने के बाद इन कंटेंस्टेंट के करियर को शुरुआत होने का रही है। आपको बता दे की इंडियन आइडल 12 की फिनाले के दौरान ही शनमुखप्रिया को एक बड़ी ऑफर मिली है। साउथ के सुपरस्टार अभिनेता विजय देवरकोंडा ( Vijay Devarkonda ) ने उन्हे उनके फिल्म में गाना गाने की ऑफर दि है। इस बात से शनमुखप्रिया बेहद खुश है। इसीके साथ महाराष्ट्र की लाड़ली सायली कांबले ने भी अब सिने दुनिया में पदार्पण किया है। हालही मे उसे राजन निर्देशित कोल्हापुर डायरीज ( Kolhapur Dairies ) इस में सायली ने गायक स्वप्निल बांदोडकर ( Swapnil Bandodkar ) के संग गाना गाया है। उनके भी सपने अब पूरे होने जा रहे है।
इंडियन आइडल 12 के फिनाले में पवनदीप ने अपनी इच्छाओं को सभी के सामने व्यक्त किया। उन्होंने कहा की, मुझे लगता है की चैंपियनशिप जीतने के बाद दो चीज़े होनी चाहिए। पहली बात यह है की में लोकप्रिय गायक सलमान खान के लिए गाना चाहता हूं। दूसरी इच्छा यह है की, मुझे ए. आर रहमान ( A. R. Rahman ) और प्रीतम दा ( Pritam Da ) के संगीत निर्देशन में गाने का मौका मिलना चाहिए। अगर मेरी ये इच्छाएं पूरी होती है, तो में भी अपनी तरह भाग्यशाली रहूंगा, ऐसा पवनदीप ने कहां।
साथ ही कारण जोहर ( Karan Johar ) ने पवनदीप को धर्मा प्रोडक्शन ( Dharma Production ) के लिए गाना गाने का मौका देने का आश्वासन दिया है। वह इस इंतजार में है की कब कारण जोहर उन्हें बुलाते है। ए. आर रहमान ने भी उन्हें मौका दिया है। और गायिका अपनी कांजीलाल ने भी उनके लिए दो गाना गाया है। ए. आर. रहमान सभी कंटेंस्टेंट को मदद कर रहे है।
उत्तराखंड ( uttrakhand ) में स्थित चंपावत ( Champavat ) में रहनेवाले पवनदीप राजन को आज उसके गांव में संगीत विद्यालय बनाने की इच्छा है। जिससे जिन बच्चों को संगीत पसंद है, उन्हें योग्य प्रशिक्षण वहां मिलेगा।