कुछ दिनों से पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान देश विदेश की सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में अमेरिका दौरे पर गए इमरान खान की कई बार हंसी मजाक वाली छवि भी सामने आई. बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए दशहरा पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है. लेकिन भारतीय सेना ने दशहरे से पूर्व ही वीडियो जारी कर भारत के लिए दशहरे की अनुभूति करवाई.
शुक्रवार को वायु सेना ने इस वीडियो मैं दिखाया कि कैसे भारतीय सेना के जवान दुश्मन और आतंकवादियों के ठिकाने को मिटा सकते हैं. पुलवामा में भारत के शहीद हुए सी.आर.पीए.फ के जवानों की याद पूरे देश को रुला देती है. लेकिन भारत के जवानों ने यह बता दिया है कि अब वे चुपचाप नहीं बैठेंगे उन आतंकवादियों को उनके किए की सजा दी जाएगी.
दशकों से भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर विवाद बना हुआ है .हाल ही में कश्मीर की धारा हटाने पर पाकिस्तान पूरे दुनिया भर में इसका रोना रो रहा है. इमरान खान दुनियाभर मैं यह कहते फिर रहे है कि अगर भारत ने जम्मू कश्मीर में कर्फ्यू नहीं हटाया तो हालात बहुत बिगड़ सकते हैं.
पाकिस्तान हमेशा से यही धमकी देते आ रहा है.लेकिन कुछ कर नहीं सकता. पाकिस्तान लगातार भारत में घुसपैठ करने की कोशिश हमेशा करता आया है और अभी भी कर रहा है .पाकिस्तान सुधरने वालों में से नहीं है. लेकिन इस बार हमारे देश के भारतीय जवानों ने एयर स्ट्राइक के जरिए ऐसे शानदार प्रदर्शन दिखाया जिसने पाकिस्तान के नापाक कोशिशों को गलत साबित किया.
वायु सेना के प्रमुख ने यह चेतावनी दी है….
शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आए वायु सेना के प्रमुख ने एक बार फिर पाकिस्तान को चेतावनी दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक बार एयर चीफ मार्शल से पूछा गया था कि फिर बालाकोट में एयर स्ट्राइक होगे. तब वायु सेना के प्रमुख ने जवाब में कहा पाकिस्तान की ओर से अगर आतंकी हमला होता है तो सरकार के आदेश के बाद ही हम कार्रवाई करेंगे.
वायु सेना के यह हुंकार यहीं खत्म नहीं हुई .वायु सेना की ताकत लगातार बढ़ रही है .इसमें कोई संदेह नहीं है. कुछ दिन पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस वायुसेना के सीमा में एंट्री हुई. खुद हमारे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इसे उड़ाया है. भारत को 8 अक्टूबर को फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफेल भी मिलने जा रहा है . ऐसे में पाकिस्तान की किसी भी बुरी हरकत पर मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम रहेंगे हिंदुस्तान के जवान.
कूटनीतिक लड़ाई हमेशा हारते आ रहा है पाकिस्तान…
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के मसले पर अमेरिका चीन रूस ब्रिटेन संयुक्त राष्ट्र हर जगह पर गुहार लगाई .लेकिन हर देश से इस मसले पर हमेशा भारत के साथ ही दीया. हर देश से यह कहा गया अनुच्छेद 370 हटाना भारत का आंतरिक मामला है. यानी कि पाकिस्तान जिस उम्मीद के साथ आगे बढ़ रहा था उसका नतीजा हमेशा उसे निराशाजनक ही मिला .