जिस दिन के इंतजार में सभी भारतीय और पाकिस्तानी देशवासी थे वह दिन संपन्न हुआ। इंडिया वर्सेज पाकिस्तान ( India vs Pakistan ) के मैच को सभी ने उत्साहपूर्वक देखा। पाकिस्तान ने रविवार को टी – 20 वर्ल्ड कप में भारत को मात दी। यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व कप ( ICC World Cup ) में भारत को हराया। इसी का नतीजा है कि सोशल मीडिया पर दोनों टीमों के समर्थकों की तरह से जमकर बवाल हो रहा है।
पाकिस्तान टीम के फैन्स काफी खुश है और भारतीय टीम को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे है। पर इस बीच क्या आपको एक युवा पाकिस्तानी व्यक्ति याद है जिसने मारो मुझे मारो, एकदम से वक्त बदल दिया, भावना बदली कहकर खुद को मारने वाला ? हा वही, उनका नया वीडियो भी वाइरल हो रहा है।
हालाकि पाकिस्तानी क्रिकेट फैन मोमिन शाकिब ( Momin Shakib ) अपने डायलॉग के लिए जाने जाते है। वह कई मीम्स कभी विषय रहे है। ऐसे में हि रविवार को हुए मैच के बाद उनका एक नया वीडियो सामने आया है। अपने आखिरी वीडियो में उन्होने पाकिस्तानी टीम की हार पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। मोमिन उस विडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे थे कि, अचानक हालात बदली, मुड़ बदला ऐसे कहते हुए उन्होने पाकिस्तानी प्लेयर पर गुस्सा निकाला था।
रविवार के मैच में पाकिस्तान द्वारा भारत को हराने के बाद जश्न मनाते मोमिन अपने नए वीडियो में वे कहते है, ” जहां अब स्थिति बदल गई है। मैं पाकिस्तान के लोगों को बधाई देता हूं। पाकिस्तान की टीम ने बहुत अच्छा काम किया है। हारने का एक तरीका है। लेकिन 10 विकेट से हारना ? यह क्रूर है। यह अनुचित है। उसके यह कहने के बाद उसके पीछे के लोग कहते है, आज उसे मार डालो, उसे मार डालो।”
हालाकि मोमिन ने रविवार को दुबई में मैच देखा। उन्होने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) से भी मुलाकात की। पाकिस्तान के मैच जीतने के बाद मोमिन अपने दोस्तों के साथ मैदान पर गए और कहा कि आखिर में हमने मैच जीत लिया। अब मैं इस जमीन की मिट्टी और घास खाना चाहता हूं। उनका ये वीडियो भी वाइरल हो रहा है।