भारतीय टीम का आईसीसी विश्व कप 2019 के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। भारतीय टीम मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल मुकाबले में 18 रनों से हारकर बाहर हो गई। अब न्यूजीलैंड का फाइनल में सामना गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैडं के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की हार पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि टीम इंडिया की लड़ाई की भावना को अंत तक देखना अच्छा लगा लेकिन हम मुकाबला नहीं जीत पाए इसका दुख है। पीएम मोदी ने आगे कहा ‘भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी, गेंदबाजी की, जिस पर हमें बहुत गर्व है। जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’
कवि डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने (Kumar Vishwas) कहा “बड़ी मुश्किल से जागी थी जमाने की निगाहों में उसी उम्मीद के मरने का मातम कर रहा हूं मैं..!”. एक अन्य ट्वीट में कुमार ने लिखा,’चल खुसरो घर अपने’. कुमार विश्वास ने सेमीफाइनल में खेली गई रवींद्र जडेजा की पारी की भी तारीफ की।
मैच में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.भारत को शुरुआत में ही तीन झटके देने वाले मैट हैनरी मैन ऑफ द मैच रहे।