पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में अपने मिशन में भारत के नए प्रभारी डी अफेयर्स (सीडीए) की नियुक्ति के लिए मंजूरी भेज दी है। भारत ने सीडीए के लिए सुरेश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा था ।
सुरेश ने भारत के विदेश मंत्रालय के पाकिस्तान डेस्क पर अपनी सेवाएं दी थीं। गौरव अहलूवालिया पाकिस्तान में भारतीय मिशन में मौजूदा भारतीय प्रभारी डी अफेयर्स या शीर्ष राजनयिक हैं ।
एक प्रोटोकॉल के रूप में, देश राजदूतों और राजनयिकों के नाम भेजते हैं। आमतौर पर ज्यादा समस्या नहीं आती और नियुक्ति का देश बिना ज्यादा हलचल के नाम स्वीकार कर लेते हैं लेकिन जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध होते हैं तो चीजें अलग तरीके से जा सकती हैं ।
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने जयंत खोबरागड़े का नाम भेजा था, जिसका नाम पहले जून में नई दिल्ली ने प्रस्तावित किया था। इस्लामाबाद ने इस पद के लिए सीनियर होने का तर्क देते हुए खोबरागड़े का नाम खारिज कर दिया था।खोबरागड़े ने रूस, कजाकिस्तान, स्पेन में सेवा की थी, पाकिस्तान 2013 से 2017 के बीच किर्गिज गणराज्य में भारत के दूत थे ।