आपने जमीन जायदाद के बंटवारे की बात तो सुनी होगी पर हम आज आपको एक पति के बंटवारे की घटना बता रहे हैं. मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र से एक हैरतअंगेज शिकायत सामने आई है. जिसमें शोहर को लेकर दो बीवियों के बीच चल रहे विवाद में नारी उत्थान केंद्र का अंतिम फैसला यह रहा कि दोनों बीवियां अपने पति के आपस में दिन बांटकर जीवन निर्वाह करें.
चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों बीवियां एक ही घर में रहेगी लेकिन उनके बीच मनमुटाव ना हो इसलिए दोनों की रसोई अलग अलग होगी. उनके शौहर को यह निर्देश दिया गया है कि वह 1 दिन एक बीवी के पास और दूसरे दिन दूसरी बीवी के पास रहे जबकि दोनों बीवियों के राशन की जिम्मेदारी शौहर की होगी.
दरअसल मामला यह था कि शोहर को पहली बीवी से बच्चा नहीं हुआ तो उसने अपने पति को दूसरी शादी करने की सलाह दी लेकिन शादी के 7 साल बाद दूसरी बीवी ने अपने शौहर को पहली बीवी से दूर रहने की बात कही. इसी कशमकश में दोनों बीवियों में हाथापाई की नौबत तक आ गई.
हालांकि दोनों बीवियों ने अलग अलग मकान में रहने की बात कही. लेकिन शोहर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसने इसमें असमर्थता दिखाई तब पुलिस ने दोनों पत्नियों को एक ही घर में रहने का निर्देश दिया.