आपने बड़े सेलिब्रिटी फिल्म एक्टर और बड़े राजनेताओं के इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) को वेरीफाइड ब्लू टिक इंस्टाग्राम वेरीफाई (verify blue tick) के साथ देखा होगा.
क्या आपके मन में भी यह विचार आया कि आखिर यह ब्लू टिक (blue tick) मिलता कैसे हैं. सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है की किन मापदंडों के आधार पर इंस्टाग्राम यह सुनिश्चित करता है की प्रोफाइल को वेरीफाइड (verify Instagram) किया जाए या नहीं .
सबसे पहले यह जानिए कि आखिर क्या है Instagram verification
इंस्टाग्राम वेरीफिकेशन का तात्पर्य है कि कंपनी आपके अकाउंट को एक प्रमाणिक सेलिब्रिटी वैश्विक ब्रांड या पब्लिक फिगर के रूप में मानती है. इसके चलते आपको एक वेरीफाइड बैज (verification badge) मिलता है जो नीले रंग का राइट चिन्ह है. जिससे सत्यापित होता है कि सेलिब्रिटी का यह ऑफिशियल अकाउंट (official account) है. उदाहरण के लिए यह किसी सेलिब्रिटी के अकाउंट और फैन पेज दोनों के अंतर को निर्धारित करता है.
हालांकि इन सबके अलावा यह एक स्टेटस सिंबल (Status Symbol) है आखिरकार इंस्टाग्राम वेरीफाइड बैज (verification badge) यह बताता है कि आप एक सेलिब्रिटी हैं.
किन योग्यताओं के बाद मिल सकता है वेरीफाइड बैज (verification badge)
आइए आपको बताते हैं कि इंस्टाग्राम वेरिफिकेशन (Instagram verification) किन मानकों पर मिलता है. यानी कि वे कौन-कौन खूबियां आपके अकाउंट या अकाउंट धारक में होगी तब इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को वेरीफाई करेगा.
यह खाता यानी कि इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) सेलिब्रिटी या संस्था से जुड़ा ऑफिशियल अकाउंट (official account) होना चाहिए. जिसके लिए आपको व्यक्तिगत या बिजनेस से जुड़े प्रमाणिक दस्तावेज देने होंगे. फैन पेज या नकली अकाउंट वेरीफाई नहीं किए जाते हैं.
आपका अकाउंट पब्लिक होना चाहिए अर्थात इंस्टाग्राम प्रयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति आपके अकाउंट तक पहुंच सके. जी हां इंस्टाग्राम में पब्लिक और प्राइवेट दोनों विकल्प होते हैं. अगर आप अपने अकाउंट को वेरीफाई करना चाहते हैं तब आपके अकाउंट को पब्लिक करना अनिवार्य है.
पूरी जानकारी (Complete information) जी हां यह भी बहुत महत्वपूर्ण पहलू है आप से जुड़ी समस्त बायोग्राफी जैसे की प्रोफाइल पिक्चर आपका ऑक्यूपेशन जैसे बिंदु आपके अकाउंट में स्पष्ट दिखाई दे.
नॉटेबल प्रोफाइल(Notable) सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जिस भी अकाउंट चाहे वह पर्सनल हो या बिजनेस से जुड़ा वह बहुत ही मशहूर होना चाहिए. जिसे लोग इंटरनेट दुनिया में बहुत ज्यादा खोजते हो या उसके बारे में जानना चाहते हो.
इंस्टाग्राम पर सत्यापित होने के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply to get verified on Instagram)
यहाँ अच्छी खबर है इंस्टाग्राम पर सत्यापित( Instagram verify ) होने के लिए साधारण सी कुछ सिंपल स्टेप है जिन्हें पूरा करके आप अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं.
चरण 1: लॉग इन करें
अपने खाते में प्रवेश करें। यदि आपके पास एक से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप उस खाते में लॉग इन हैं जिसे आप सत्यापित करना चाहते हैं.
चरण 2: सत्यापन का अनुरोध करें
अपने प्रोफ़ाइल के ऊपरी दाएं कोने में मेनू आइकन पर क्लिक करें.
अकाउंट पर क्लिक करें.
सत्यापन अनुरोध (Request verification) पर क्लिक करें.
चरण 3: अपनी पहचान की पुष्टि करें
अपने Instagram खाते का नाम भरें और निम्नलिखित क्षेत्रों को पूरा करें.
पूरा नाम: आपका पूरा, कानूनी नाम, जैसा कि आपकी सरकार द्वारा जारी पहचान पर दिखाई देता है. यह आपका नाम या आपकी कंपनी का नाम हो सकता है. उस नाम का उपयोग करें जिसे लोग आम तौर पर आप के रूप में जानते हैं. उदाहरण के लिए, यदि आप आमतौर पर किसी उपनाम से जाते हैं या अपने पहले नाम के बजाय अपने मध्य नाम का उपयोग करते हैं, तो उस जानकारी को यहां दर्ज करें.
श्रेणी: आप समाचार / मीडिया, खेल, सरकार / राजनीति, संगीत, फैशन, मनोरंजन, ब्लॉगर / प्रभावित, व्यवसाय / ब्रांड / संगठन, या अन्य से चुन सकते हैं. वह चुनें जो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है.
अपनी सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी या आधिकारिक व्यावसायिक दस्तावेज की एक प्रति अपलोड करें. किसी व्यक्ति के लिए, आप ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र का उपयोग कर सकते हैं. एक व्यवसाय के लिए, आप कर रिटर्न, अपनी कंपनी के नाम में एक उपयोगिता बिल या निगमन के अपने लेख का उपयोग कर सकते हैं. सुनिश्चित करें कि आपके दस्तावेज़ का नाम आपके द्वारा दर्ज किए गए नाम से मेल खाता है.
आपके आवेदन की समीक्षा करने के बाद, Instagram आपको सूचित करेगा कि आपका अनुरोध स्वीकृत है या अस्वीकृत. आप अपने इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन में संदेश देखेंगे. लेकिन तुरंत एक प्रतिक्रिया की उम्मीद मत करो. प्रक्रिया में कितना समय लगता है, इसकी कोई निर्दिष्ट समय-सीमा नहीं है, लेकिन यह आम तौर पर कम से कम कुछ 15 दिनों का होता है.
इंस्टाग्राम वेरीफिकेशन के महत्वपूर्ण सुझाव (Important tips for Instagram verification)
आमतौर पर सभी Instagram verify के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन सच मानिए 99% लोगों की रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दी जाती है. इसका मतलब यह हुआ आपके द्वारा जो रिक्वेस्ट भेजी गई है इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह सफल होगी ही जबकि इसके रिजेक्ट होने की संभावना ज्यादा है. आइए हम आपको बताते हैं कुछ महत्वपूर्ण बातें कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
इंस्टाग्राम वेरीफिकेशन के लिए आप जो भी जानकारी देते हैं वह बिल्कुल सही और स्पष्ट होनी चाहिए. गलत जानकारी देने से आपके अकाउंट के खिलाफ कार्यवाही भी की जा सकती है और अकाउंट को ब्लॉक भी किया जा सकता है.
आखिरकार यह ब्लू टिक (blue tick) यानी वेरीफाइड बैज (verification badge) केवल प्रतिष्ठित लोगों या कंपनी ब्रांड को दिया जाता है. इसका पता लगाने के लिए वह दी गई प्रोफाइल के बारे में समाचार पत्रों, मैगजीन इत्यादि से जानकारी प्राप्त करते हैं. तो यह महत्वपूर्ण है कि आपके बारे में अधिक से अधिक समाचार उपलब्ध हो जोकि इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध हो सके. ध्यान दें कि केवल प्रतिष्ठित वेबसाइट के समाचार ही इसके लिए मान्य होते हैं खासकर जो कि गूगल न्यूज़ वेरीफाइड हो.
इंस्टाग्राम पर अच्छे यानी कि अधिक संख्या में फॉलोअर्स और होना बहुत जरूरी है. लेकिन यह भी ध्यान रहे कि गूगल पर आपकी प्रोफाइल कैसी है. और दूसरे प्लेटफार्म पर भी आपके फॉलोवर्स की संख्या अच्छी होनी चाहिए.
नियमित रूप से पोस्ट करें, “जी हां” इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए आपका इस पर नियमित एक्टिव होना बहुत जरूरी है. नियमित रूप से पोस्ट करें ध्यान रहे कि पोस्ट ओरिजिनल हो फोटोग्राफ्स या अन्य टेक्स्ट सामग्री स्वयं द्वारा निर्मित हो.
इंस्टाग्राम की बायो में अन्य किसी सोशल मीडिया वेबसाइट का लिंक ना डालें. ना ही कोई ऐसा लिंक प्रसारित करें जो कि किसी प्रचार को प्रदर्शित करता हो.
Comments 1