भारत में अब तक कोरोना वायरस कोविड-19 (Coronavirus COVID-19) कि कितने लोगों की जांच हुई है यह सवाल आपके मन में भी आया होगा. 14 अप्रैल तक भारत में 2,29,426 लोगों की जांच हुई है. भारत में अब तक 11,933 पॉजिटिव के सामने आए हैं जबकि 392 लोगों की इस वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है. भारत की आबादी लगभग 135 करोड़ है. सवाल यह है कि क्या 135 करोड़ की आबादी में केवल दो लाख तीस हजार लोगों की जांच पर्याप्त हुई है ?
किस देश में कितने लोगों Coronavirus COVID-19 की जांच की गई
Our World in Data ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार अमेरिका में 14 अप्रैल तक 30 लाख 81 हजार से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है. जबकि अमेरिका की जनसंख्या लगभग 33 करोड़ है. वहीं इटली की जनसंख्या लगभग 6 करोड़ है यहां भी 10 लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है. इसी तरह रूस की जनसंख्या 15 करोड़ से भी कम है जबकि यहां 14 लाख 26 हजार से भी अधिक लोगों की जांच हो चुकी है. तो यदि जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो भारत में कोरोना वायरस कोविड-19 की जांच संख्या अन्य देशों की तुलना में काफी कम प्रतीत होती है.
हालांकि भारत एक विकासशील देश है और कई विकसित देशों की तुलना में भारत की स्थिति काफी अच्छी है. लॉकडाउन का समय पर जारी करना भारत का मुख्य धनात्मक बिंदु रहा.लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव मामले देश में तेजी से बढ़े हैं. यदि इसका कारण संभावित लोगों में जांच की कमी है तो यह भारत के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है क्योंकि भारत एक अत्याधिक जनसंख्या घनत्व वाला देश है यह संक्रमण देश के 700 से अधिक ज़िलों में फैल चुका है.
दुनिया भर के विशेषज्ञों की नजरें भारत पर टिकी हुई है कि भारत इस महामारी का सामना किस तरह कर रहा है. घनी आबादी ऊपर से कमजोर स्वास्थ्य सुविधाएं. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में कोरोना कोविड-19 जांच का आंकड़ा बढ़ना चाहिए तभी स्थिति साफ हो सकेगी सकेगी.