भारतीय मूल के हॉलीवुड निर्माता नीलेश पटेल Hollywood producer Neel Esh Patel ने अपनी आगामी Film Eradicated के लिए बॉलीवुड के जाने माने Director Dushyant Pratap Singh को साइन किया है. अमेरिकी न्यूज़ पेपर America daily post के मुताबिक यह फिल्म मार्च 2022 में संपूर्ण विश्व में एक साथ रिलीज की जाएगी.
मीडिया इंटरव्यू के दौरान Neel Esh Patel ने बताया कि भारतीय मूल से होने के कारण उनका जुड़ाव मुंबई बॉलीवुड इंडस्ट्री से रहा है. Film Eradicated के लिए वे बहुत समय से एक अच्छे डायरेक्टर की खोज कर रहे थे. डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह से मिलने के बाद उनकी यह खोज पूरी हुई. उन्होंने बताया कि दुष्यंत एक मेहनती डायरेक्टर होने के साथ-साथ टेक्निकली भी काफी स्ट्रांग है. वे न केवल स्क्रिप्ट पर बारीकी से काम करते हैं बल्कि फिल्म के प्रत्येक कैरेक्टर को इस तरह प्रस्तुत करते हैं कि दर्शकों को वास्तविक अनुभव मिले. नीलेश को पूरा विश्वास है कि डायरेक्टर दुष्यंत इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ है.
आपको बता दें कि Neel Esh Patel पहले भी कई हॉलीवुड फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.Eradicated की स्क्रिप्ट भारतीय मूल के अमेरिकी लेखक सलमान अफरोज ने लिखी है. हालांकि अभी तक फिल्म के अभिनेताओं का नाम उजागर नहीं किया गया है. परंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म में हॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हैं.
Eradicated फिल्म की शूटिंग श्रीलंका में की जाएगी. आपको बता दें कि यह पूरी फिल्म अंग्रेजी भाषा में बनाई जाएगी. मीडिया से बातचीत में नीलेश ने बताया कि प्रोडक्शन हाउस प्री प्रोडक्शन की सभी तैयारियां पूरी कर चुका है सितंबर 2021 तक फिल्म की सभी कास्टिंग पूरी हो जाएगी. डायरेक्टर दुष्यंत पर विश्वास जताते हुए निलेश ने कहा कि वे टाइम के काफी पाबंद है. इसीलिए सभी कार्य पूर्व निर्धारित योजनाओं पर पूरा होने की उम्मीद करते हैं.