बात की जाए बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की तो उन्हें बॉलीवुड का जौहरी कहा जाता है. जिन्हें बॉलीवुड के हीरो की असली परख है, उनकी फिल्मों के किरदार के लिए वह ऐसे ही हीरे चुनते हैं जो कि उन किरदारों से फिल्म में चार चांद लगा दे. संजय लीला भंसाली ने इस बार कुछ अलग किया है वह फिल्म के बजाय ओटीटी पर वेब सीरीज लेकर आए हैं. संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज नायिका प्रधान है, फिल्म या वेब सीरीज में अधिकतर हीरो का ओरा हीरोइन से ऊपर ही रहता है, लेकिन संजय लीला भंसाली की फिल्मों में हीरो और हीरोइन को एक ही मापदंड में मापा जाता है.
संजय लीला भंसाली की फिल्म की हीरोइन एक अलग ही छाप छोड़ जाती है. जो बिल्कुल नेक्स्ट लेवल की होती है जैसे देवदास की पारो और चंद्रमुखी, हम दिल दे चुके सनम की नंदिनी, रामलीला की लीला, बाजीराव मस्तानी की मस्तानी , पद्मावत की पद्मावती कुछ ऐसे किरदार हैं जो हमेशा ही सबको याद रहेंगे. संजय लीला भंसाली फिल्मों में अधिकतर भारी कपड़े , बड़े-बड़े सेट, भारी भरकम डायलॉग, हीरोइन की खूबसूरती देखने को मिलती है
इस बार भी संजय लीला भंसाली ने वही कमाल किया है , भंसाली ने अपनी वेब सीरीज हीरामंडी के लिए बॉलीवुड के ऐसे हीरो को चुना है जिन्हें लगभग सब भूल चुके हैं जिन पर धूल जम चुकी है, लेकिन भंसाली ने इस धूल को साफकर उनको फिर से चमका दिया है. मनीषा कोइराला, फरीदा जलाल, संजीदा शेख, रिचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा आदि को बॉलीवुड भूलने लगा है. लेकिन हीरा मंडी में इन सब की एक्टिंग से ऑडियंस फिर से प्रभावित होने लगी है.
भंसाली को यह आइडिया 14 साल पहले आया था. लेकिन बिजी शेड्यूल के कारण वह इस पर काम नहीं कर सके.
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी को ऑडियंस से शानदार रिस्पांस मिल रहा है. 1 मई को “हीरामंडी: द डायमंड बाजार” नेटफ्लिक्स पर 190 देश में रिलीज हुई है. इस वेब सीरीज के 8 एपिसोड है और हर एक एपिसोड 1 घंटे का है. 2 दिन बीतने पर ही यह वेब सीरीज देश में नंबर वन पर चल रही है. नेटफ्लिक्स पर हीरामंडी धमाल कर रही है यह देश भर में नहीं बल्कि दुनिया भर में पसंद की जा रही है. हालांकि पाकिस्तान में इस फिल्म का विरोध हो रहा है, उनके अनुसार कोई भारतीय फिल्म निर्माता पाकिस्तान के बारे में कैसे फिल्म बना सकते हैं.
हीरामंडी पाकिस्तान की सबसे मशहूर जगह में से एक थी, लाहौर के इस रेड लाइट एरिया को शाही मोहल्ला के नाम से भी जाना जाता था. यह कहानी बंटवारे के पहले की है. आजादी के समय में तवायफो ने अपना क्या योगदान दिया यह कहानी उस पर प्रकाश डालती हैं.
हीरा मंडी ने दो ही दिन में पूरे देश और दुनिया भर में धमाल मचा दिया है. दर्शकों को यह वेब सीरीज बहुत लुभा रही है. फिल्म के एक्टर्स की एक्टिंग की भी बहुत तारीफ की जा रही है, हीरा मंडी को देखने के बाद दर्शक संजय लीला भंसाली के मुरीद हो गए हैं.