बॉलीवुड न्यूज : आज जन्मदिन है, उस खास और एवरग्रीन एक्ट्रेस का जो आज भी अपने अभिनय, खूबसूरती और नृत्य से सभी के दिल जीतते आइ है। उनका नाम है , रेखा ( Happy Birthday Rekha Ji ) अभिनेत्री रेखा जी का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन ( Bhanurekha Ganesan ) है। रेखा जी का जन्म 10 अक्टूबर 1945 में मद्रास में हुआ। उनके पिता जेमिनी गणेशन ( Gemini Ganesan ) फेमस तमिल फिल्म अभिनेता थे और मां पुष्पवल्ली ( Pushpavalli ) एक अभिनेत्री थी। रेखा जी उनके खूबसूरती के लिए और साथ हि बॉलीवुड के मोहक अभिनय के लिए लोकप्रिय है।
रेखा के माता – पिता के बारे में कहां जाए तो उन्होने भागकर शादी कि थी और फिर दोनों भी अलग रहने लगे। रेखा जी के पिता ने कभी रेखा को अपनाया नही, इसलिए वह हमेशा पिता के प्यार से दूर रही। रेखा जी ने अपना शुरुआती शालेय पढ़ाई चर्च पार्क कॉन्वेंट स्कूल ( Church Park Convent School ) से कि। परंतु उन्हें बीच में हि अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। क्योंकि परिवार कि आर्थिक स्थिति कि वजह से रेखा विद्यालय जा नहीं पाती थी। आगे जाकर रेखा जी ने भी उनके मां – पिता कि तरह अभिनय दुनिया में एंट्री कि और रंगुला रत्नम ( Rangula Ratnam ) इस तेलुगु फिल्म के जरिए उन्होंने बालकलाकार से अपनी फिल्मी करियर को शुरुआत कि।
रेखा जी ने उनकी पहली तेलुगु फिल्म रंगुला रत्नम से फिल्मी करियर को शुरुआत तो कि, पर उस समय उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। रेखा को बदसूरत कहकर कई निर्देशकों ने फिल्मों में काम देने से मना किया। परंतु उन्होंने अपने आप को अपनाया और कभी हार ही मानी, वह प्रयास करती रही। कई मुश्किलों के बाद उन्होने जीत हासिल कर ली। 1970 में रेखा जी ने सावन भादो ( Sawan Bhado ) इस हिंदी फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री कि। उन्होने अपने उत्तम अभिनय के जरिए सभी दर्शकों के दिल जीत लिए थे। तब उन्होने साबित किया कि फिल्म कौनसी भी हो, वह हर तरह का चरित्र निभाने के लिए अब तैयार है।
इसके बाद बात करते है एवरग्रीन रेखा जी के एवरग्रीन फिल्मों के बारे में। बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद रेखा जी रुकी नहीं। उन्होने कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दि। समय के साथ रेखा ने अपनी खूबसूरती, स्टाइल, मेहनत, संघर्ष, लगन और अभिनय से दर्शकों के दिलों को इस कदर छुआ कि हर कोई उनका दीवाना हो गया। आप यकीन नही मानेंगे, रेखा जी ने अभी तक 180 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। और बेशक वह आगामी फिल्मों में भी नजर आएगी। तो चलिए जरा सी नजर घुमाते है, उनके सुपरहिट एवरग्रीन फिल्मों पर। जमीन आसमान ( zameen Aasmaan ), नमक हराम ( Namak Haram ), नागिन ( Nagin ), आप को खातिर, खून – पसीना, सुंदर, उमराव जान, सिलसिला, लज्जा, दिल है तुम्हारा ( Dil Hai Tumhara ), कोई मिल गया ( Koi Mil Gaya ), शमिताभ ( Shamitabh ) जैसे फिल्मों का समावेश है। रेखा जी उत्तम एक्ट्रेस तो है हि, पर साथ हि वह उत्तम गायिका भी है।
अब रेखा जी के पुरस्कारों के बारे में कहां जाए तो, उन्हे उनके सुपरहिट फिल्मों के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। 2010 में भारत सरकार ने उन्हे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा उन्हें एक राष्ट्रीय पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा गया है।
रेखा जी आज भी भारतीय सिनेमा की दिवा है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि, रेखा ग्लैमर वर्ल्ड कि असली मेकओवर क्वीन है। अपने वक्त कि अभिनेत्रियों से अलग रेखा ने अपना लगा हि स्टाइल स्टेटमेंट बनाया। रेखा ने अपनी इमेज सीधी मांग, लंबे बाल और साड़ी में बनाई। आप अभी भी उन्हे किसी रियलिटी शो या अवॉर्ड्स शो में देखेंगे तो वह ऐसे हि सज धज कर आती है। ये भारतीय नारी कि वो तस्वीर थी किसे हर भारतीय पसंद करता है।
रेखा जी के जन्मदिन के तौर पर आप भी हमारे साथ रेखा जी को बधाईयां दे।