बॉलीवुड न्यूज : मराठी और हिन्दी फिल्म के लोकप्रिय अभिनेता, जिन्होंने उनके उत्तम अभिनय के वजह से सभी दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई, वह है, लोकप्रिय अभिनेता ( Atul Kulkarni ) इस साल अतुल कुलकर्णी उनका 56 वा जन्मदिन मना रहे है ( Happy Birthday Atul Kulkarni ) अतुल कुलकर्णी जाने माने उत्तम कलाकरों में से एक है। उन्होंने अपना प्राथमिक शिक्षा कर्नाटक से पूरा किया। और उसके बाद वह जब दसवीं कक्षा में थे तब उन्होंने पहली बार पाठशाला में अभिनय किया था, जहां उन्होंने अभिनय के बारे में पढ़ाई की। और उसके बाद हि अतुल कुलकर्णी ने अभिनेता बनने का निर्णय लिया।
अभिनेता अतुल कुलकर्णी इन्होने हिन्दी फिल्मों के साथ साथ मराठी, कन्नड़, मलयायम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म भूमि गीता ( Bhoomi Geeta ) थी, जिसमे वह मुख्य भूमिका में थे। और अब अतुल कुलकर्णी इनकी सफलता के बारे ने बात करे, तो उन्हे फिल्मी दुनिया में हिन्दी फिल्म मधुर भंडारकर ( Madhur Bhandarkar ) इनकी चांदनी बार ( Chandni Bar ) में बड़ी सफलता मिली। चांदनी बार फिल्म में वह अतुल नामक भूमिका लेकर मशहूर हुए थे। इस फिल्म में अभिनेत्री तब्बू ( Tabu ) मुख्य भूमिका में थी।
चांदनी बार के अलावा रंग दे बसंती ( Rang De Basanti ) और द अटैक्स ऑफ 26/11 ( The Attacks of 26/11 ) में वह नजर आए थे। इसीके साथ अतुल कुलकर्णी इनकी मराठी फिल्मों कि बात करे तो वह नटरंग ( Natrang ) इस फिल्म के मुख्य भूमिका में नजर आए थे। साथ ही हिन्दी बायोपिक फिल्म मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ झांसी ( Manikarnika – The Queen of Jhansi ) इस फिल्म में उन्होने तात्या टोपे कि भूमिका निभाई थी। साथ हि इस फिल्म कि मुख्य भूमिका अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने निभाई थी।
सिनेमाघरों के साथ साथ वह डिजिटल पर्दों के जरिए भी दर्शकों से मिलने आए। ALT Balaji कि वेब सिरीज द टेस्ट केस ( The Test Case ) में कर्नल अजिंक्य साठे इनकी भूमिका से उन्होने डिजिटल विश्व में पदार्पण किया। इसके अलावा वह प्राइम वीडियो के बंदिश डाकू इस सिरीज में भी वह नजर आए थे। और अब अतुल कुलकर्णी इनकी थिएटर आर्टिस्ट गीतांजलि कुलकर्णी है। अभिनय के अलावा, वह छोटे बच्चों के लिए एक एनजीओ भी चलाते है।
Bollywood News बॉलीवुड की ताजा तरीन खबरों के लिए हमारे साथ मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) पर बने रहे