बॉलीवुड न्यूज : हिन्दी फिल्म दुनिया में से कई निर्देशक, निर्माते और कलाकार है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए बेहद कोशिश करके अपने सपनों को पूरा करते है। फिर उन्हे सफलता प्राप्त होती है। उनमें से एक है, बॉलीवुड के लोकप्रिय निदेशक और निर्माता अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) और आज याने कि 10 सितंबर को वह अपना जन्मदिन मनाते हैं ( Happy Birthday Anurag Kashyap )
अनुराग सिंह कश्यप एक भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक है। अनुराग बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं और उनके फिल्मों की कहानी कुछ अलग हि होती है। जो हमेशा लीक से हटकर फिल्में बनाता है। अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले अनुराग देश – दुनिया में होने वाली लगभग सभी घटनाओं पर अपने विचार व्यक्त करते है। इससे उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है। लेकिन, उन ट्रॉलर्स को करारा जवाब भी देते है।
अनुराग कश्यप इन्होंने देहरादून के ग्रीन स्कूल और ग्वालहर के सिंधिया स्कूल के पढाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज में से जूलॉजी में डिग्री ली। इस बीच, अनुराग दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय जिप महोत्सत्व के प्रदर्शन विटोरियो डी सिका की साइकिल चोर से प्रभावित हुए।
डिग्री पूरी करने के बाद अनुराग मुम्बई पहुंच गए। उस वक्त उनकी जेब में सिर्फ पांच हजार रुपए थे। पहले तो उन्हे काफी मुश्किलों का सामना करा पड़ा। इतना ही नही धीरे – धीरे उसके पास पैसे खत्म हो गए और उसे सड़क पर सोना पड़ा। इसी बीच उन्हे अर्थ थिएटर में नौकरी मिल गई। 1998, में मनोज बाजपेई ( Manoj Bajpai ) ने अनुराग कश्यप को राम गोपाल वर्मा को लेखक के रूप में सुझाया। राम गोपाल वर्मा ने अनुराग का काम देखा था और उन्हें वह पसंद भी आया। इस अनुराग कश्यप को फिल्म सत्या के लिए सौरभ शुक्ला ( Saurabh Shukla ) के साथ कहानी लिखने का मौका मिला।
और अब अनुराग कश्यप इनकी फिल्मों की बात करे तो उन्होंने निर्देशक की तौर पर अपने करियर की शुरुआत 2003 में पंच ( Punch ) इस पहले फिल्म से की। पर यह फिल्म आज तक सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है। उनकी फिल्म निश्चित रूप से कुछ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित की गई थी। इसके बाद अनुराग की 2007 की फिल्म ब्लैक फ्राइडे ( Black Friday ) आई। फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद उन्होने देव डी ( Dev – D), गुलाल ( Gulal ), गैंग्स ऑफ वासेपुर ) Gangs Of Wasseypur ), बॉम्बे टॉकीज ( Bombay Talkies ), अग्ली ( Ugly ), रमन राघव 2.0 ( Raman Raghav 2.0 ) और मनमर्जिया ( Manmarziyan ) सहित अन्य फिल्में बनाई।
Bollywood News बॉलीवुड की ताजा तरीन खबरों के लिए हमारे साथ मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) पर बने रहे