Hair Fall Solution in Hindi : मौसम कौनसा भी क्यू न हो, पहले हम अपनी त्वचा और बालों के देखभाल के ओर मुड़ते है। क्योंकि यदि हमने अच्छे से देखभाल नहीं किया तो उस वजह से हमारे त्वचा और बालों पर नुकसान पहुंच सकता है। आज हम आपको बताएंगे की मानसून के दिनों यदि आपके बाल झड़ रहे है, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम इस लेख द्वारा, आज उस समस्यापर उपाय ले के आए है। मानसून के दिनों दफ्तर, कॉलेज अथवा कई बहार जाते वक्त हम अपना योग्य पहनावा पहनकर बहार निकलते है। परंतु इसमें हमारा पूरा शरीर तो ढक जाता है; फिर चेहरा और बालों का क्या ? कई लोगों को मानसून में भी चेहरा और बालों के समस्या का सामना करना पड़ता है। इसमें किसी के चेहरे पर पिंपल्स आना शुरू होता है; त्वचा सुखी होने लगती है, तो बालों का भी झड़ना शुरू होता है और बाल सूखे हो जाते है। और तो और रूसी का भी सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्यों से आपको छुटकारा पाना है; तो नीचे दिए गए टिप्स को आजमाएं।
Hair Fall Solution
- यदि आप मानसून के दिनों में भी हरदिन आपका बहार आना जाना रहता है; और उस वजह से यदि आपके बाल गीले हुए है; तो बालों को अच्छे शैंपो से धो ले।
- गीले बालों को बड़ी कंगी से कंगी करे; इससे आपके बालों का झड़ना कम होगा।
- यादि आपके बाल बारिश की वजह से गिले है; तो बालों को पहले अच्छी तरह से सूखने दीजिए। उसके बाद आप बालों को बांध सकते है। यदि आप गीले बालों को वैसे ही बांध लेते हो, तो बालों में से बदबू आना शुरू हो जाता है और बालों में ज्यादा मात्रा में जूँ होने की समस्या निर्माण हो सकती है। उससे बालों की खराबी हो जाती है।
- बालों को शैंपो से अच्छी तरह से धोने के बाद बालों को अच्छे तरह से कंडीशनर लगवाएं। इससे आपके बालों में गुंता होने की संभावना कम होगी और बाल आसानी से मुलायम होंगे। मानसून के दिनों में बालों का सूखा होना शुरू हो जाता है; बाल झड़ना, रूखी होना शुरू हो जाता है। इसलिए मानसून के दिनों में बालों को अच्छी तरह से कंडीशनर लगवाना अच्छा होता है।
- मानसून के दिनों सप्ताह में से एक बार तो क्यों ना हो जाए l
- बालों को तेल की मालिश करना जरूरी है। इससे बालों को अच्छा पोषण मिलता है। और बालों को नियमित तेल की मालिश देने से बाल इन दिनों मुलायम और चमकदार दिखते है।
- अपनी कंगी किसीके साथ शेयर करना यह अच्छी बात नहीं है। यदि आपके बालों की लंबाई बड़ी है, तो आप मानसून के दिनों बालों की लंबाई कम रख सकते है। इससे आपको एक नया लुक मिलेगा और आपके बाल भी अच्छे रहेंगे।
Hair Fall Solution In Hindi इसके अलावा भी मानसून के दिनों अपने सेहत पर ध्यान देना जरूरी है। इसका असर अपने शरीर के पूरे अवयव पर होता है। ज्यादा तर मानसून के दिनों बहार का कुछ खाना – पीना बंद ही कीजिए। नही तो इसका असर आपकी त्वचा और बालों पर हो सकता है। अपने आहार में प्रोटीनयुक्त चीजों का नियमित समावेश कीजिए। जैसे की – अंडा, गाजर डाल, हरी सब्जियां, डेयरी उत्पाद। इससे आप स्वस्थ रह सकते है और इसका अच्छा असर आपके त्वचा और बालों पर हो सकता है।