अन्य कंपनियों के साथ गूगल ने भी अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने में आगे बढ़ रहे है। और हालही में उन्होंने गूगल पिक्सल बड्स ए ( Google Pixel Buds A ) को भारत में लॉन्च किया है। गूगल ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में गूगल पिक्सल यह पहला फोन लॉन्च किया था। गूगल पिक्सल द्वारा विकसित उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का ब्रांड है। और ऑपरेटिंग सिस्टम क्रोम आईओएस / एंड्रॉयड है। पिक्सल ब्रैंड को फरवरी 2013 में पहली बार पीढ़ी के क्रोमबुक पिक्सल के साथ पेश किया गया था। और पिक्सल लाइन में लैपटॉप, टैबलेट और स्कर्ट फोन के साथ साथ कई एक्सेसरीज शामिल है।
फोनों में पिक्सल और पिक्सल XL 4 अक्टूबर 2016 को पहली पीढ़ी के पिक्सल स्मार्टफोन की घोषणा की थी। पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL अक्टूबर 2017 की घोषणा की थी। साथ ही पिक्सल 3 और 3 XL की घोषणा 9 अक्टूबर 2018 को एक कार्यक्रम में की। पिक्सल 3a और पिक्सल 3a XL की घोषणा 7 मई 2019 में की। पिक्सल 4 और 4XL की घोषणा 15 अक्टूबर 2019 को हुई। पिक्सल 4a और 4a ( 5G ) की घोषणा 3 अगस्त 2020 पर हुई। पिक्सल 5 की घोषणा 30 सितंबर 2020 को हुई। और हालही में पिक्सल 5a की घोषणा 17 अगस्त 2021 को की गई। इन सभी सिरीज को ग्राहकों ने बहुत पसंद किया है।
और ऐसे में ही google ने अपने सभी भारतीय ग्राहकों को खुशखबर दी गई है। गूगल पिक्सल बड्स ए अब भारत में लॉन्च हुआ है। गूगल पिक्सल बड्स ए सिरीज इयरबड्स यह इस साल के जून महीन में अमेरिका में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 99 डॉलर रखी गई है। पर यह इयरबड्स अब भारत में लॉन्च करने वाले है। गूगल पिक्सल बड्स ए सिरीज भारत में 9,999 कीमत पर लॉन्च होनेवाला है। और इसकी टक्कर ओप्पो इक्नो एक्स के साथ होनेवाली है। जिसकी कीमत भारत में 10,999 रुपए है। पिक्सल बड्स ए सिरीज यह ई – कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ड, रिलायन्स डिजीटल और टाटा क्लीप पर 25 अगस्त से आप खरीद सकते है। इसीके साथ आप यह इयरबड्स रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से भी खरीद सकते है।
यह इयरबड्स आपको सिर्फ सफेद रंग का ही ऑप्शन है। गूगल बड्स ए सिरीज इयरबड्स में 12mn डायनामिक स्पीकर ड्रायवर दिया है। इससे इयरबड्स में क्लियर और नेचरल साउंड मिलनेवाला है। साथ ही गूगल ने दावा किया है की, पिक्सल बड्स ए सिरीज Spatial Vent और इन एयर प्रेशर के साथ आनेवाला है। गूगल ने अपने इस न्यू इयरबड्स को गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया हैं। साथ ही वेदर सपोर्ट, वॉल्यूम चेंज, नोटिफिकेशन रीड और ओके गूगल कमांड का सपोर्ट दिया है।
साथ ही पिक्सल बड्स ए सिरीज इयरबड्स में 40 लेंग्वेज ट्रांसलेशन का सपोर्ट दिया गया है। इसमें बंगाली, हिन्दी और तमिल भाषा भी शामिल है। यह इयरबड्स एंड्रॉयड फोन सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 6.0 और उसके ऊपरी वर्जन को सपोर्ट कर सकता है। गूगल पिक्सल बड्स ए सिरीज इयरबड्स फास्ट पेएरिंग, फाइंड माय डिवाइस, एडॉप्टिव साउंड का सपोर्ट मिलनेवाला है। इस इयरबड्स के बैटरी के बारे में बताया जाए, तो गूगल पिक्सल ए सिरीज इयरबड्स में 5 घंटों तक की बैटरी लाइफ मिलनेवाली है। साथ ही इस इयरबड्स में चार्जिंग के साथ सिंगल चार्ज में 24 घंटों का सपोर्ट दिया गया है।
Comments 1