गणपति में हो आस्था,पर चम्बल से भी वास्ता कोटा राजस्थान: 🐾 पगमार्क फाउंडेशन द्वारा इको फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा निशुल्क वितरित की जा रही हैं.
पगमार्क के फाउंडर देवव्रत हाडा ने कोटा वासियों से विनम्र आग्रह किया कि बेशक गणपति में हमारी गहरी आस्था हो पर हमें अपना वास्ता चम्बल से भी रखना होगा. हमे प्लास्टर ऑफ पेरिस (PoP) की किसी भी मूर्ति का उपयोग पूजा के लिए नही करना चाहिए ना ही इसे चम्बल या किशोर सागर तालाब में विसर्जित करना चाहिए. जहाँ कही जरूरी हो, मिट्टी की मूर्तियों को ही स्थापित एवं विसर्जित करें.
देवव्रत हाडा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण सर्वोपरी का मंत्र लिए आज प्रेरणास्रोत डॉ सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में मूर्तियों का वितरण किया गया. इन मूर्तियों की खासियत यह है कि 10 दिन के बाद यह पौधों के रूप में परिवर्तित हो जाएगी क्योंकि इनका निर्माण बीजों से किया गया है.
आपको बता दें कि पगमार्क फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संस्था है जिसे राजस्थान सरकार द्वारा “राजस्थान सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1958” के तहत मान्यता प्राप्त है. यह फाउंडेशन वन वन्यजीव,पर्यावरण और पुरातत्व के संरक्षण के लिए समर्पित संस्था है जोकि विगत 5 वर्षों से इन कार्यों के लिए जानी जाती है.