बॉलीवुड न्यूज : बॉलीवुड के सभी फिल्मों को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया है। उनमें से 2001 कि फिल्म गदर : एक प्रेम कथा ( Gadar : A Love Story ) में सभी हिन्दुस्तानियों के दिल जीते थे। इस फिल्म कि मुख्य भूमिका में अभिनेता सनी देओल ( Sunny Deol ) थे। हाल हि में सुपरस्टार सनी देओल ने उनके नए फिल्म कि घोषणा कि है। उनकी आगामी फिल्म गदर 2 ( Gadar 2 ) को लेकर वह फिरसे बड़े पर्देपर दर्शकों से मिलने आ रहे है। वह अपनी 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर : एक प्रेम कथा का सिक्वल लेकर आ रहे है।
हाल हि में उन्होंने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी आगामी फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट को देखकर उनके सभी फैन्स फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हुए है साथ हि सनी देओल ने खुद अपने नए फिल्म का अपडेट दिया है। उन्होने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए दर्शकों को डेट मार्क करने कहा है। गदर का दूसरा भाग अगले साल यानी के 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है। आखिरकार दो दशक के बाद इंतजार खत्म हुआ है। दशहरे के पावन अवसर पर उन्होंने गदर 2 का मोशन पोस्टर सभी फैन्स के साथ शेयर किया है।
इसीके साथ इस फिल्म के लिए सनी देओल ने एक बाद फिर से फिल्म निर्माता अनिल शकर के साथ हाथ मिलाया है। बहुत समय बाद सनी देओल इस फिल्म के जरिए बड़े पर्देपर आनेवाले है। अब हम जो बताने जा रहे है वह सुनकर आप खुश हो जाएंगे। तो बात यह है कि गदर के पहले अभिनेता के साथ यह प्रेम कहानी जारी रहनेवाली है। यानी कि इस फिल्म में सनी देओल के साथ अभिनेत्री अमीषा पटेल ( Amisha Patel ) और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ( Utkarsh Sharma ) मुख्य भूमिकाओं में नजर आनेवाले है। हालाकि उत्कर्ष शर्मा वही अभिनेता है जो गदर में अमीषा और सनी के बेटे बने थे।
चलिए थोड़ी जानकारी देते है फिल्म गदर के बारे में। हालाकि 2001 में जब गदर : एक प्रेम कथा रिलीज हुई थी तब इस फिल्म को बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला था। आज भी जब ये फिल्म टीवी पर आती है तो इसके फैन्स स्क्रीन पर एक टक देखते है। देश के बटवारे पर आधारित इस फिल्म में एक सिख लड़के तारा सिंह उर्फ सनी देओल को एक मुस्लिम लड़की सकीना उर्फ अमीषा पटेल से प्यार हो जाता है। इस प्यार की शुरुआत बटवारे के खून से लथपथ धरती से होती है। ये फिल्म अनिल शर्मा ( Anil Sharma ) ने निर्देशित कि और फिल्म कि कहानी शक्तिमान ( Shaktiman ) ने लिखी है।