हैदराबादी परिवार से ताल्लुक रखने वाली Firozan shaikh आज अपने हुनर के लिए भी जानी जाती है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने Hyderabad Deccan vogue नामक family fest exhibition स्थापना की जोकि Women ,Kids, Accessories ,Jewelry, Food ,Games इत्यादि पर आधारित है.
Hyderabad Deccan vogue अपने 2 सीजन कंप्लीट कर चुका है. दोनों ही भागों को लोगों ने बहुत प्यार दिया. इसके रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी काफी प्रशंसनीय चर्चाएं होने लगी. आपको बता दें कि न केवल आम जनता और बिजनेसमैन बल्कि कई बड़े Socialist और Influencers भी इस exhibition मे शामिल हुए.
हालांकि Firozan एक समृद्ध परिवार से है लेकिन फिर भी उन्होंने अपने दम पर कुछ हासिल करने का साहस किया. आपको बता दें कि उनके नाना Khalil ur Rahman पूर्व Committe of Ministries Civil Aviation & Energy Member रह चुके हैं.Firozan shaikh का जन्म Jeddah, Saudi Arabia मे हुआ था. Muffakham jah college of Engineering and Technology से उन्होंने अपनी B.Tech डिग्री लेने के बाद Islamic development Bank (IDB) Jeddah, Saudi Arabia मे काम करना प्रारंभ कर दिया.