राजस्थान के छोटे से कस्बे केशवरायपाटन से दिल्ली और फिर मुंबई तक का सफर
इस बीच आने वाली कई परेशानियों से मुकाबला करते हुए विष्णु धनराज शर्मा ने आज फिल्म जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है
गांव में रामलीला मंच से लेकर मुंबई के गलियारों में कई ऑडिशन दिए, कई टीवी एपिसोड करने के बाद में विष्णु शर्मा ने 2016 में रमा धनराज प्रोडक्शन की स्थापना की. प्रोडक्शन के बैनर तले हिंदी फिल्म “कीप सेफ डिस्टेंस” का शुभारंभ किया.
फिल्म का मुहूर्त 9 जून 2016 को मुंबई के फिल्मीस्तान स्टूडियो में किया गया. मुहूर्त के समय ही कई बड़े नाम फिल्म से जुड़े जिनमें किरण कुमार,शाहबाज खान,मुस्ताक खान,सगारिका नेहा,जय यादव,प्रदीप काबरा,आदि ईरानी,लक्ष्मण सिंह राजपूत,अभिषेक खन्ना,राजा कापसे और विकास आनंद जैसे नाम थे.
फिल्म के राइटर डायरेक्टर रामा मेहरा ने बताया कि फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट आ चुका है और बहुत जल्द दर्शकों तक यह फिल्म देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की सबसे खास चीज फिल्म की स्टोरी है. एक्शन और डायलॉग से भरपूर यह फिल्म एक खास संदेश देती है जो कि इस फिल्म के टाइटल से प्रभावित है.
विष्णु शर्मा ने बताया कि फिल्म में कई परेशानियां आई परंतु उनके भाई महेश शर्मा और रामा मेहरा के सहयोग से यह फिल्म पूरी हुई, फिल्म को प्रोड्यूस महेश शर्मा और विष्णु शर्मा कर रहे हैं जबकि लक्ष्मण सिंह राजपूत फिल्म में एक्टर और सह निर्माता की भूमिका निभा रहे हैं.
फिल्म के कैमरामैन एस पप्पू है जिन्होंने कई बड़ी फिल्में अक्षय कुमार,शाहरुख खान,सनीदेओल, के साथ की है फिल्म के कार्यकारिणी निर्माता सागर जोशी,आर्ट डायरेक्टर सुनील सिंह, संगीत दामोदर राव, एक्शन दर्शन सिंह, ड्रेस डिजाइनर विद्या मोरया, कोरियोग्राफर अजीत गाड़े है. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन विक्रांत स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड में किया गया है.