Sharman Joshi और Pooja Chopra की आगामी film bablu bachelor का फर्स्ट लुक मुंबई जुहू के पीवीआर सिनेमा में रिलीज हुआ. इस फिल्म का निर्माण RAFAT FILMS के बैनर तले हुआ. जबकि फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग Manoj Nandwana द्वारा jaiviratra के अंतर्गत किया जाएगा
फिल्म के डायरेक्टर Agnidev Chatterjee है जबकि फिल्म को प्रोड्यूस Ajay Rajwani ने किया है. फिल्म के ट्रेलर को देखने से यह साफ पता चलता है कि इस फिल्म में भरपूर कॉमेडी होगी जो बबलू की शादी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में बबलू यानी Sharman Joshi पहले शादी नहीं करना चाहते लेकिन पोस्टर में दो दुल्हनों के दिखने से इस कॉमेडी में कुछ सस्पेंस भी छुपा हो ऐसा प्रतीत होता है.
यह फिल्म 20 मार्च को रिलीज होने जा रही है. जिसमें Sharman Joshi के अलावा Asrani,Rajesh Sharma,Pooja Chopra,Tejashree Pradhan,Sumit Gulati,Dhruv Thukral,Aakash Dabhade जैसे कलाकार दिखाई देंगे.