बॉलीवुड न्यूज : इस आर्टिकल में हम बताएंगे आगामी फिल्म 83 के बारे में। आपने देखा हि होगा के बॉलीवुड के पुराने फिल्मों में और आज के फिल्मों में बहुत फर्क नजर आ रहा है। ज्यादा तर पुराने फिल्मों की कहानी लगभग प्रेम कहानी पर होती थी, जो कि उस फिल्मों को बेहद पसंद भी किया जाता था। परन्तु आज के समय बॉलीवुड कि फिल्में नया रूप धारण कर रही है। ज्यादातर आपने देखा हि होगा फिल्में जीवन कहानी पर आधारित होती है याने कि बायोपिक फिल्में। इस फिल्मों में अभी तक सचिन : अ बिलियन ड्रीम ( Sachin : A Billion Dreams ), एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी ( M.S. Dhoni : The Untold Story ), मेरी कोम ( Mary Kom ), भाग मिल्खा भाग ( Bhaag Milkha Bhaag ), सुपर 30 ( Super 30 ), गुंजन सक्सेना ( Gunjan Saxena ), शकुंतला देवी ( Shakuntala Devi ), दंगल ( Dangal ), साइना ( Saina ), संजू ( Sanju ), नीरजा ( Neerja ), पान सिंह तोमर ( Paan Singh Tomar ), अजहर ( Azhar ) जैसी और कई मशहूर फिल्मों को बायोपिक फिल्मों में गिना जाता है।
ऐसे में जल्द हि और एक भारतीय क्रिकेटर कि बायोपिक फिल्म रिलीज होने जा रही है। इस आगामी हिंदी बायोपिक फिल्म का नाम 83 है, जो मशहूर भारतीय क्रिकेटर कपिलदेव रामलाल निंखज ( Kapil Dev Ramlaal Nikhanj ) के वर्ल्ड कप जर्नी के कहानी पर आधारित होने वाली है। हालाकि कपिलदेव का जन्म चंडीगढ़ में हुआ। कपिलदेव ने उनके करियर कि शुरुआत 1975 में हरयाना की ओर से पंजाब के विरुद्ध घरेलू क्रिकेट से कि। वह एक ऐसे ओल राउंडर थे जोकि दाएं हाथ से बल्लेबाजी साथ हि तेज गेंदबाजी भी करते थे। श्री – लंका के विरुद्ध 1982 – 83 में उन्होंने अपनी कप्तानी में प्रथम प्रवेश किया। जब उन्हें विश्व कप की कप्तानी का अवसर मिला तो वे एक औसत खिलाड़ी तो थे हि, परन्तु अपने आश्चर्य – जनक प्रदर्श से तथा अपनी टीम के सहयोग से भारत को पहला विश्व कप जिताया और साथ हि रातो – रात ही वे भारतीय इतिहास का चमकता सितारा बन गए थे। कपिलदेव कि आखरी मैच कि बात करे तो मोहम्मद अजहरुद्दीन ( Mohammad Azharuddin ) कि कप्तानी में उन्होंने 1992 के विश्व कप में उन्होंने अपना आखरी अन्तर – राष्ट्रीय खेल खेला।
https://www.instagram.com/p/CUR0nMlM-P3/?utm_medium=copy_link
कपिलदेव ने उनके क्रिकेटर व्यवसाय में एक दिवसीय क्रिकेट में 225 और टेस्ट क्रिकेट में 131 मैच खेले है इसीके साथ उन्होंने एक दिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 23.79 कि औसत से 3783 रन बताए थे तथा टेस्ट क्रिकेट में उन्होने 31.05 कि औसत से 5248 रन बनाए। कपिलदेव भारत के पूर्व खिलाड़ी है। आज के समय उनकी भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों में उनकी गणना होती है। वे विस्डेन द्वारा वर्ष 2002 में सदी के भारतीय क्रिकेटर चुने गए टाई। साथ हि वे 10 माह के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशिक्षक भी रहे थे।
अब बात करते है मशहूर भारतीय क्रिकेटर कपिलदेव इनकी आगामी बायोपिक फिल्म के बारे में। कपिलदेव इनकी जीवनपर आधारित बायोपिक फिल्म कि बात सुनकर उनके सभी फैन्स फिल्म को लेकर उत्साहित है। फिल्म 83, 2021 की आगमी फिल्म बयोग्राफिकल ड्रामा है, यह फिल्म 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव पर आधारित है। इस फिल्म कि मुख्य भूमिका में बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) नजर आनेवाले है। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिलदेव का किरदार निभाया है। बॉलीवुड के इस आगामी बायोपिक फिल्म में 1983 कि वर्ल्ड कप विनिंग टिम के कप्तान कपिलदेव की जर्नी देखने मिलनेवाली है। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिलदेव का, ताहिर भसीन ( Tahir Bhasin ) सुनील गावस्कर का ( Sunil Gavaskar ), तो वही चिराग पाटिल ( Chirag Patil ) संदीप पाटिल ( Sandeep Patil ) का किरदार निभाया है। इसीके साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) ने कपिल देव कि पत्नी रोमी देव ( Romi Dev ) का किरदार निभाया है।
खुशी कि बात तो यह है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह ने असली वर्ल्ड – कप ट्रॉफी उठाई है, जो 1983 में कपिलदेव ने भारत को क्रिकेट में जीता कर हासिल किया था। हालाकि कबीर खान ( Kabir Khan ) द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली थी, परन्तु लॉकडाउन के कारण यह हो नहीं पाया। इससे उनके सभी फैन्स इस फैसले से नाराज हुए। पर अब खुशी कि बात यह है कि रणवीर सिंह फिल्म 83 को लेकर क्रिसमस के दिन सिनेमाघरों में मिलने आनेवाले है। इसीके साथ दर्शकों कि नाराजगी और इंतजार भी खत्म होनेवाली है। अगले महीने याने कि 24 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है।