सोनी टीवी पर जैसे द कपिल शर्मा शो ( The Kapil Sharma Show ) यह कॉमेडी शो प्रसारित होता है, वैसे ही ज़ी मराठी ( Zee Marathi ) पर चला हवा येऊ दया ( Chala Hawa Yeu Dya ) यह कॉमेडी शो प्रसारित होता है। सभी दर्शकों ने इस कॉमेडी शो को बहुत पसंद किया है। जीवन में नाराजगी तो होती ही है, अमीर इंसान हो यह आम इंसान, कभी कबार दुखी तो हम होते ही है, पर हमे इससे ज्यादा चेहरे पर हंसी लाने की ज़रूरत है। क्योंकि आपने तो सुना ही होगा कि, हंसने से जिन्दगी और बढ़ती है।
मराठी कॉमेडी शो चला हवा येऊ दया सभी बहु चर्चित कॉमेडी शोज़ मैं से एक है। इसका प्रसारण जी मराठी पर सोमवार से मंगलवार रात 9:30 बजे शुरू होता है। और इस शो ने अपनी शुरुआत 18 अगस्त 2014 से की थी और आज भी यह शो पहले के जैसे उसी जोश के साथ शुरू है।
इस सीरियल का निर्देशन और सूत्रसंचलन डॉक्टर नीलेश साबळे ( Dr. Nilesh Sable ) यह करते है। साथ ही साथ इस कॉमेडी शो के मुख्य भूमिका में भालचंद्र क़दम ( Bhalchandra Kadam ), कुशल बंद्रीके Kushal badrike ), सागर कारंडे ( Sagar karande ), भारत गणेशपुरे ( Bharat ganeshpure ) और श्रेया बुगड़े ( Shreya bugde ) है। हर दिन अपने उत्तम अभिनय के द्वारा वह दर्शकों को हंसाते है और शो को भी और आगे बढ़ाते है। इस शो के गांव का नाम है थुकरटवाडी। थुकरटवाडी में वह नए और आगामी गाने, फिल्मों, वेब सिरीज, नाटक के प्रमोशन के लिए सभी टीम को आमंत्रित करते है।
साथ ही साथ अवॉर्ड्स शो के दौरान जिन्हे अवॉर्ड्स मिले है, उन्हें भी आमंत्रित किया जाता है। और जब भी कई नई सीरियल जी मराठी पर प्रसारित होने की तैयारी में रहती है; तो उसके प्रमोशन के लिए भी इस टीम को शो में आमंत्रित किया जाता है।
इस शो की शुरुआत से ही महाराष्ट्र के साथ साथ पूरे विश्व के दर्शक इस शो के फैन्स हुए है। इस शो में मराठी कलाकारों के साथ साथ बॉलीवुड के भी कई कलाकारों ने उपस्थिति दिखाई है। जल्दी ही जी टीवी ( Zee Tv ) पर शुरू होनेवाली जी कॉमेडी फैक्टरी ( Zee Comedy Factory ) इस कॉमेडी शो के टीम ने चला हवा येऊ दया के सेटपर उपस्थिति दिखाई।
फरहा खान (Farah Khan ) के साथ साथ डॉक्टर संकेत भोसले ( Sanket Bhosale ), सुगंध मिश्रा ( Sugandha Mishra ), पुनीत पथक ( Punit Pathak ) और तेजस्वी प्रकाश ( Tejaswi Prakash ) इन्होंने इस सेट पर उपस्थिति दिखाई। हालाकि फराह खान का आगामी शो जी कॉमेडी फैक्टरी के प्रमोशन के लिए उन्होंने उपस्थिति दिखाई। इन सभी कलाकारों के उपस्थिति में हमेशा की तरह चला हवा येऊ दया के कॉमेडी कलाकारों ने उन्हें मन भरकर हसाया। और इस शो का सभी कलाकारों ने बहुत आनंद लिया।
फराह खान पहली बार चला हवा येऊ दया के सेट पर आई और उनका अनुभव बहुत अच्छा था। उन्हें इस शो पर आकर मजा आया होगा और साथ ही साथ उन्हें अब यहां बार बार आने की इच्छा है।