मेकअप करना किसे पसंद नही है। ऑफिस जाते वक्त, त्योहार के दिनों, पार्टियों में, शादियों के लिए सभी ज्यादातर मेकअप की ओर ध्यान देते है। पर कई लोग ऐसे भी कई कि वह बाद में याने कि रात को सोते समय मेकअप रिमूव करना पसंद नही करते ( Face Makeup Remover ) ऐसा बिलकुल ना करे। इससे आपके चेहरे पर कई तरह के एलर्जिस हो सकते है।
साथ हि मार्केट में कई तरह के फेस मेकअप रिमूवर उपलब्ध है पर इस रिमूवर का इस्तेमाल करने से कई लोग डरते है क्योंकि उन्हें डर रहता है कि इससे उनके चेहरे पर किसी भी तरह कि एलर्जी ना हो। इसलिए आज हम इस आर्टिकल द्वारा आपको घरेलू फेस मेकअप रिमूवर के बारे ने बतानेवाले है। जिससे आप मेकअप रिमूव कर सकते है।
- नारियल का तेल – नारियल तेल के कई स्वास्थ्य लाभ है। नारियल का तेल प्राकृतिक सामग्री है। इसमें फैटी एसिड होता है। यह त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप के पास घर पर नारियल का तेल है तो आपके चेहरे से सारा मेकअप हटाने से बेहतर कुछ नहीं है।
- जैतून तेल ( Olive Oil ) – आप जैतून के तेल तेल का उपयोग कर सकते है। इसके लिए आपको जैतून के तेल ने थोड़ा सा गुलाब जल मिलना है। यह त्वचा को हाइड्रेट और साफ करने में मदद करता है।
- एलोवेरा – एलोवेरा का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है। आप इसका मेकअप रिमूवर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए जैतून में एलोवेरा का पानी मिलाएं। यह त्वचा से गंदगी को हटाता है।
- दूध का इस्तेमाल – दूध प्राकृतिक रूप से मेकअप हटाने के लिए दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए कच्चे दूध में रूई मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
- स्टीम – आप मेकअप हटाने के लिए आप स्टीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे पर भाप लेने से रोम छिद्र अंदर से पूरी तरह साफ हो जाते हैं। मेकअप हटाने के बाद आप कोई भी टोनर, मॉइस्चराइजर या सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं।