अभी हाल ही रिलीज़ हुई वेब सीरीज प्रोजेक्ट 9191 ( Webseries Project 9191) सोनी लिव (Sony LIV) की महत्वपूर्ण वेबसीरीज में से एक है। सीरीज में जमाल नामक किरदार की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए अभिनेता संदीप कुमार (Sandeep Kumaar) को दर्शकों द्वारा वाह-वाही मिल रही है। दर्शकों के चाहने पर हमारी टीम ने की संदीप कुमार (Sandeep Kumaar) से खास बातचीत। जिसमे हमने उनके जीवन से संबंधित व उनकी वेब सीरीज ‘प्रोजेक्ट 9191’ (Project 9191) से संबंधित कई ऐसी बातों को सामने लाने की कोशिश की जो जानने के लिए दर्शक शायद बेहद उत्सुक होंगे।
तो पेश हैं हमारे संवाददाता द्वारा किये गए सवाल व अभिनेता संदीप कुमार द्वारा दिये उन सवालों के जवाब ।
मीडिया हिंदुस्तान: संदीप कुमार (Sandeep Kumaar) जी, पहले तो आपका स्वागत हमारे साथ जुड़ने के लिए। हम हमारे पाठकों को सबसे पहले यही बताना चाहेंगे कि इतने हैंडसम होने के बावजूद आपको वेब-सीरीज Project 9191 में आपका लुक ऐसा क्यों दिखाया गया है। क्या जमाल एक नकारात्मक किरदार है?
अभिनेता : दरअसल जमाल ख़ान का जो बैकग्राउंड दिखाया गया है , वो एक मिडिल क्लास फैमिली से संबंद्ध रखता है, और जमाल ख़ान की जो जर्नी बताई गई है वेब सीरीज में वो कुछ ऐसी है कि वो एक कॉल सेंटर में काम करता है और जब 9191 unit उसके पीछे पड़ जाते हैं तब उससे बचने के लिए उसे अपना हुलिया बार बार बदलना पड़ता है। उसी चक्कर मैं मेरा लुक ऐसा दिखाया है वेब सीरीज मैं । और बाकी हाँ ये किरदार नेगेटिव बताया गया है । और जो सस्पेंस है उसके लिए आपको वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए, और जिन्होंने पहले ही देख ली है उन्हे तो सस्पेंस का पता ही है और धन्यवाद देखने के लिए ।
मीडिया हिंदुस्तान: संदीप जी, ‘प्रोजेक्ट 9191’ में इस किरदार के लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ी? और यह किरदार आपको कैसे मिला?
अभिनेता : हर कैरेक्टर के लिए एक एक्टर का अलग अप्रोअच होता है । तो इस कैरेक्टर को समझने के लिए, उसे graspe करने के लिए ,मैंने सोचा कि इस कैरेक्टर की डेली रूटीन की एक चीज , मैं हर दिन करु । जैसे ये कैरेक्टर मुस्लिम है तो मैं हर दिन नमाज़ पढ़ता था और जो भी तकलीफ इस कैरेक्टर की जिंदगी मैं है उसे imagine करता था, महसूस करता था और दुआ करता था कि मैं इससे बाहर निकल जाऊं , तो आप कह सकते हो की ये मेरी extra मेहनत थी, जो मैने पहली बार किसी किरदार के लिए की है । मुझे एक दिन कास्टिंग डायरेक्टर राजबीर सिंह आनंद (Rajbir Singh Anand) के असिस्टेंट ने कॉल किया , फिर मैने इसके दो राउंड ऑडिशन दिए और फिर मेरा सिलेक्शन हुआ, इस रोल का पूरा श्रेय मैं राजबीर सिंह आनंद (Rajbir Singh Anand) और टीम को देना चाहूंगा । धन्यवाद मुझे कास्ट करने के लिए और डायरेक्टर Subbu sir को शुक्रिया कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया ।
मीडिया हिंदुस्तान: प्रोजेक्ट 9191 से आपको क्या उम्मीदें हैं?
अभिनेता: सच बताऊं तो मैं किसी प्रोजेक्ट से कोई उम्मीद नई रखता , मैं बस सिद्दत से अपना काम करता हूँ और बाकी ऑडियंस माई बाप है वो डिसाइड करेंगी । बस मेरा काम सबको पसंद आए और वेब सीरीज भी सबको पसंद आए , उसे सराहा जाए , इससे बढकर कुछ नही ।
मीडिया हिंदुस्तान: प्रोजेक्ट 9191 के अलावा आप कुछ अपने बारे में बताइये, आपका जन्म कहाँ से है, आपका पारिवारिक बैकग्राउंड क्या है?
अभिनेता: वैसे मेरा जन्म गुजरात में हुआ था, पर जन्म के एक महीने बाद मैं मुंबई आ चुका था, तो बाकी मेरी पूरी जर्नी मुंबई में ही रही है, मैं मुंबई का ही रहनेवाला हूँ. बाकी मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलोंग करता हूँ । पापा का बिजनेस था इलेक्ट्रिकल गुड्स का जो कुछ साल पहले बंद हो चुका है , मम्मी हाउसवाइफ हैं और एक छोटा भाई है जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है ।
मीडिया हिंदुस्तान: हमने सुना है कि आप इंडस्ट्री में काफी पहले से हैं और इस वेब-सीरीज के अलावा भी आपने कई प्रोजेक्ट्स किये हुए हैं। कुछ उनके बारे में बताइये?
अभिनेता: हांजी मैं एक थिएटर एक्टर हूँ, पहले थिएटर करता था और मैने टीवी सीरियल, दो हिंदी फिल्में और उसके अलावा TVC Ad भी किए हैं और थिएटर करने से पहले एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले , मैं फिल्म इंडस्ट्री मैं बैकग्राउंड डांसर भी रह चुका हूँ, तकरीबन ४ साल तक मैने बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया है ।
मीडिया हिंदुस्तान: संदीप जी आजकल कई नए कलाकार फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाने के किये बेहद मेहनत करते हैं, टैलेंटेड होने के बावजूद भी उन्हें प्रॉपर काम नही मिल पाता। क्या आप उन्हें कुछ दिशानिर्देश करना चाहेंगे?
अभिनेता: मैं हर एक्टर, जो मेहनत कर रहा है अपनी जगह बनाने के लिए ,उन्हे बस इतना कहूंगा की रिजेक्शन बहुत मिलेंगे , पर आप उससे मायूस न हो । खुद पर काम करते रहे , अपने एक्टिंग स्किल्स को और निखारे , literature पड़े , नॉलेज लेते रहे, अपनी भाषा, अपनी बॉडी लैंग्वेज पर काम करते रहे । और यकीन मानिए मैं ये चीजे हर दिन करता हूँ । तो बस लगे रहो ,मेहनत करते रहो, एक न एक दिन आपका वक्त जरूर आएगा । शुक्रिया !