कभी कुछ घटनाएं ऐसी सामने आती है जिनको लिखने से कलम को भी शर्म आती है. ऐसी ही एक घटना सामने आई (इंदौर) मध्य प्रदेश Indore से जहां एक संभ्रांत कारोबारी ने अपनी पत्नी को दूसरे व्यापारी को इस तरह भेजा मानो वह एक व्यापार की वस्तु हो.
दरअसल मामला यह था कि पति अपनी पत्नी को मायके से पैसे लाने के लिए मजबूर करता था यह क्रम लगातार कई बार होता रहा. परंतु इस युवक की पैसों की जरूरत फिर भी पूरी ना हो सकी जिसके लिए उसने इस शर्मनाक अनुबंध को किया.
बड़ी हैरानी की बात है कि यह घिनौना कार्य 1000 रुपये के स्टाम्प पेपर पर लिख कर हुआ जिसमें पति ने अपनी पत्नी को दूसरे व्यापारी के साथ संबंध बनाने की मंजूरी दी. इस अनुबंध के अनुसार पत्नी ने तो किसी से इस बारे में चर्चा करेगी नाही या व्हाट्सएप पर इस बारे में किसी को बताएगी. यह भी उल्लेखनीय था कि पत्नी पड़ोसी से केवल 3 घंटे मिलेगी.
इस घटना के दौरान महिला पड़ोसी व्यापारी से गर्भवती हो गई और एक बेटी को जन्म दिया. यह युवक यहीं नहीं रुका एक दूसरा अनुबंध हुआ जिसके तहत बच्ची की शिक्षा भरण पोषण इत्यादि के लिए 11 लाख रुपए मांगे. रुपए के लेन-देन में विवाद जब बढ़ने लगा अब यह सारा मामला सामने आया.
इस मामले को लेकर पति ने एमआइजी थाने की उपनिरीक्षक सीमा शर्मा अनुबंध बताकर कहा कि पत्नी का चरित्र ठीक नहीं है. उसके पड़ोसी के साथ नाजायज संबंध है इसी कारण बेटी पैदा हुई है. खुफिया कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग होने के मामले में बताए जा रहे हैं .जबकि पत्नी का कहना है कि उसका पति उसे शराब पीकर पीटता है और पैसों के लिए उसे ऐसे काम के लिए मजबूर करता है.
हरिनारायणाचारी मिश्र, डीआइजी, इंदौर का कहना है कि मामला बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक है मामले की जांच चल रही है.