उत्तरप्रदेश बुलंदशहर : कानों से सुनकर शायद आपको सच ना लगे लेकिन यह घटना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर अहमदगढ़ थाना क्षेत्र की है जहां एक 16 साल की किशोरी को बीच चौराहे पर नीलाम किया जा रहा था.
थाना अधिकारी धनेंद्र यादव ने बताया कि मूलतः रांची झारखंड निवासी 16 वर्षीय किशोरी की मां का देहांत लगभग 1 वर्ष पूर्व हो गया था. उसके बाद उसकी सौतेली मां ने उसे बेचने का इरादा बनाया कुछ ही क्षणों में किशोरी के बिकने की खबर फैल गई चौराहे पर भीड़ जमा होने लगी.
जानकारी के मुताबिक जब किशोरी की बोली लगाई जा रही थी उस समय वहां 20 साल के लोगों से लेकर 80 वर्ष तक के लोग थे लेकिन किसी ने भी इस पर आपत्ति जताने की जरूरत नहीं की. यह बोली 50,000 से शुरू होकर 80,000 तक पहुंच गई. किशोरी आसपास मौजूद लोगों से हाथ जोड़कर बचाने की गुहार करती रही लेकिन सभी के लिए तमाशा बना रहा.
तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई पुलिस को देखकर बोली लगाने वाले खरीददार भाग खड़े हुए. इस घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपियों में कलावती, खुर्जा निवासी राजेश देवी, धीरेंद्र, औरंगाबाद के गांव गंगाहारी निवासी जितेंद्र, इंद्र सिंह, अहमदगढ़ के नौरंगाबाद निवासी महेंद्र को गिरफ्तार किया गया है.
हालांकि आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और उनके खिलाफ कार्यवाही भी होगी लेकिन भारत में 2020 में भी इस तरह की घटनाओं का सरेआम चौराहे पर होना बड़ा ही शर्मनाक है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम योजनाओं के बावजूद सुरक्षा की दृष्टि से भारत में महिलाओं की स्थिति वाकई दर्दनाक है.