GADABOUT PRODUCTIONS ने मशहूर फिल्म निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह को अपनी आने वाली वेब सीरीज के लिए बतौर निर्देशक अनुबंधित किया है. वेब सीरीज के कार्यकारी निर्माता मनीष सिंघल ने बताया के उपरोक्त वेब सीरीज बहुत ही बेहतरीन पटकथा व सामाजिक ताने-बाने को लेकर बनाई जा रही है.
GADABOUT PRODUCTIONS के निर्देशक विशाल अग्रवाल के मुताबिक आज के इस दौर में जबकि वेब सीरीज में कई दिग्गज मैदान में है उन्हें भी एक ऐसे निर्देशक की जरूरत थी जो के उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सके.
वही वेब सीरीज के प्रोडक्शन हेड अनुज गुप्ता के मुताबिक वेब प्लेटफॉर्म आज की तारीख में मनोरंजन जगत के लिए एक बड़ा और मजबूत सहारा साबित हो रहा है.
निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया के उपरोक्त वेब सीरीज हेतु प्रसिद्ध अभिनेत्री Aasma Sayed , रमित ठाकुर, Hiten Meghrajani , अभिनव सोनी, रवि व राज कुमार कनौजिया को साइन किया गया है.
GADABOUT PRODUCTIONS के कार्यकारी निदेशक Zaid Sheikh के मुताबिक उपरोक्त वेब सीरीज उनकी कंपनी द्वारा बनाई जा रही वेब सीरीज की श्रंखला का एक प्रमुख हिस्सा है. बतौर संगीतकार पीयूष रंजन को अनुबंधित किया गया है. निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह इससे पूर्व फीचर फिल्म द हंड्रेड बक्स सहित कई चर्चित म्यूजिक वीडियो, टेलीविजन टॉक शो और देश विदेश में कई अवार्ड शो को निर्देशित कर चुके हैं. उनकी आने वाली दो प्रमुख फिल्में शतरंज व त्राहिमाम का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है.
उम्मीद है अक्टूबर में दोनों फिल्में सिनेमा में रिलीज कर दी जाएंगी साथ ही उन्होंने उम्मीद व्यक्त की के आगामी दो से तीन महीनों में मनोरंजन जगत अपनी पूरी क्षमता से काम करने लगेगा. फिलहाल निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह को हम उनके द्वारा निर्देशित व संचालित टॉक शो डीसी शो में उन्हें देख रहे हैं.