DC Talk Show : एंटरटेनमेंट की दुनिया में लॉकडाउन के कारण बहुत ही क्रांतिकारी बदलाव आए हैं जहां अचानक से थिएटर की जगह डिजिटल प्लेटफॉर्म ने ले ली है. इसमें पहले से स्थापित बड़े खिलाड़ी बेहद विस्तृत भूमिका निभा रहे हैं हर दिन डिजिटल वर्ल्ड में कोई न कोई नया शो लॉन्च हो रहा है. इसी क्रम में बॉलीवुड डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह (Dushyant Pratap Singh) अपना नया टॉक शो “डीसी शो” (DC Talk Show) के नाम से लेकर आ रहे हैं.
DC Talk Show के अंतर्गत समूचे विश्व से अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी व सामाजिक शख्सियतों का साक्षात्कार लिया जाएगा. उपरोक्त शो में प्रत्येक एपिसोड अवधि 30 मिनट होगी. जानकारी मुताबिक इस शो को दुष्यंत प्रताप सिंह स्वयं होस्ट कर रहे हैं.
DC Talk Show के कार्यकारी विपणन अधिकारी हिमांशु झुनझुनवाला के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए इससे बेहतर कोई नाम हमें सूझा ही नहीं उनके अनुसार उपरोक्त चिट चैट में अभिनेता शावर अली, सुनील पाल, अर्जुम्मन मुगल, जैद शेख, हॉलीवुड डायरेक्टर जसवंत श्रेष्ठा, हॉलीवुड निर्माता नीलेश पटेल, श्रीलंकन सिंगर प्रियानाथ, राजू खेर, अर्शी खान, समाजसेवी नरेश पारस जैसी शख्सियतों के अलावा तमाम कलाकार व समाजसेवियों से उनकी निजी व व्यवसायिक जिंदगी व समाज के प्रति उनके नजरिए पर बात होगी. कार्यक्रम की पटकथा विष्णु प्रिया सिंह द्वारा लिखी गई है.
दुष्यंत प्रताप सिंह अपने बैनर दुष्यंत कारपोरेशन के तहत कई फीचर फिल्में ,टीवी शो म्यूजिक वीडियो फिल्म इंडस्ट्री को दे चुके हैं. उनकी आगामी 2 फिल्में शतरंज और त्राहिमाम बनकर तैयार है महामारी के बाद वे जल्द ही इन्हें सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज करेंगे.